अयोध्या: वैदिक ज्योतिष में शनि ग्रह का विशेष स्थान होता है. शनि ग्रह का प्रभाव व्यक्ति के जीवन पर गहरा पड़ता है. शनि ग्रह सभी ग्रहों में सबसे मंद गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं. शनि को न्यायाधीश, कर्मफलदाता और क्रूर ग्रह माना जाता है. यह व्यक्ति को उनके अच्छे और बुरे कर्मों के आधार पर फल प्रदान करते हैं. कहा जाता है कि शनि देव जब प्रसन्न होते हैं तो वह व्यक्ति को राजा पहले बता देते हैं और तिलक बाद में करते हैं .ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक शनिदेव ढाई साल बाद अपना राशि परिवर्तन करते हैं. बता दें कि शनि इस समय अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ राशि में विराजमान है और मार्च 2025 तक इसी राशि में रहने वाले हैं.
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार फिलहाल शनि देव अभी कुंभ राशि में विराजमान हैं. पिछले साल उन्होंने कुंभ राशि में गोचर किया था जो अब सीधा 2025 में मीन राशि में गोचर करेंगे. वहीं 2024 में शनि नक्षत्र परिवर्तन करते रहेंगे. अभी वह पूर्व भाद्रपद के द्वितीय पद में हैं जो 18 अगस्त से उल्टी चाल चलते हुए इसी नक्षत्र के प्रथम पद में प्रवेश कर जाएंगे. वहीं 3 अक्टूबर को शनि शतभिषा नक्षत्र के चतुर्थ पद में प्रवेश कर जाएंगे.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शनि देव 3 अक्टूबर को शतभिषा नक्षत्र के चतुर्थ पद में प्रवेश करेंगे. यानि शनि देव की 97 दिनों तक उल्टी चाल चलेंगे. शनि की इस उल्टी चाल की वजह से कुछ राशि के जातकों पर इसका सकारात्मक तो कुछ पर नकारात्मक प्रभाव रहेगा. लेकिन तीन राशियां ऐसी है जिनकी किस्मत बदलने वाली है जिसमें कन्या राशि, कुंभ राशि, और वृश्चिक राशि के जातक शामिल हैं .
वृश्चिक राशि: शनि का यह नक्षत्र परिवर्तन इस राशि के लिए लाभदायक सिद्ध हो सकता है. इस दौरान कई साल से रुके काम पूरे हो सकते हैं. इस दौरान इस राशि के जातकों को प्रॉपर्टी में लाभ होगा. माता की सेहत से संबंधित अच्छी खबर सुनने को मिलेगी. वहीं अगर किसी कारोबर से जुड़े हुए हैं तो यह 97 दिन काफी शुभ माने जा रहे हैं.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन अच्छा रहेगा. कानूनी मामले में सफलता मिलेगी. इन 97 दिनों में कारोबार में वृद्धि होगी. यदि आप कहीं निवेश कर रहे हैं तो यह समय अच्छा साबित होगा. हर काम में सफलता मिलेगी. विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. सेहत संबंधित परेशानियां दूर होंगी.
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन बहुत अच्छा रहने वाला है परिजनों का आशीर्वाद कुंभ राशि के जातकों पर बना रहेगा. इन 97 दिनों में जातकों के मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी. कारोबार में काफी लाभ होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिलेगा.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 07:14 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.