Saturday, November 23, 2024
HomeSportsT20 World Cup 2024: कहां देख सकेंगे IND vs BAN अभ्यास मैच

T20 World Cup 2024: कहां देख सकेंगे IND vs BAN अभ्यास मैच

T20 World Cup 2024 का आगाज 1 जून से अमेरिका में हो रहा है. वहीं भारतीय समयानुसार ये मुकाबला भारत में 2 जून से शुरू होगा. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ मैच के साथ करेगी. जिसके बाद 9 जून को भारत का मुकाबला अपने चीर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के साथ होगा. भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में ग्रुप ए में रखा गया है. शुरू हो रहे टी20 विश्व कप 2024 में इस बार कुल 20 टीमों ने भाग लिया है. जिन्हें चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप में 5 टीमों को जगह दी गई है. अभियान के शुरू होने से पहले भारतीय टीम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के खिलाफ अभ्यास मैच भी खेलती हुई नजर आएगी. ये मुकाबला 1 जून को खेला जाएगा. तो होने वाले मुकाबले से पहले जानते हैं कि आप इस मुकाबले को कब और कहां मुफ्त में देख सकते हैं.

T20 World Cup 2024: आइए जानते हैं टी20 विश्व कप 2024 के अभ्यास मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी…

कब है भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मुकाबला?

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)का अभ्यास मुकाबला एक जून यानी शनिवार को खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मुकाबला?

भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

कब शुरू होगा भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मुकाबला?

भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मुकाबला भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। टॉस शाम साढ़े सात बजे होगा.

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?

स्टार स्पोर्ट्स के पास टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के प्रसारण के अधिकार हैं. अंग्रेजी में लाइव कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी/एसडी पर और हिंदी कमेंट्री स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी/एसडी पर उपलब्ध होगी. स्टार स्पोर्ट्स चैनल हिंदी और अंग्रेजी के अलावा बंगाली, कन्नड़, तेलुगु और तमिल सहित अन्य भाषाओं में लाइव कमेंट्री प्रदान करेगा.

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?

इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है. इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.prabhatkhabar.com पर भी पढ़ सकते हैं.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular