Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessSBI की इस स्कीम में मिलेगा बेहतर मुनाफा

SBI की इस स्कीम में मिलेगा बेहतर मुनाफा

SBI Special FD: अगर आप अपनी कमाई के पैसों से कतर-ब्योंत करके भविष्य के लिए कुछ बचत करना चाहते हैं. इसके साथ ही आप यह भी चाहते हैं कि आपके निवेश का पैसा सुरक्षित होने के साथ बेहतर रिटर्न मिले, तो आपके लिए एसबीआई का स्पेशल एफडी स्कीम बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने स्पेशल एफडी स्कीम के ब्याज को बढ़ा दिया है. एसबीआई के इस कदम से खुदरा निवेशकों और फिक्स्ड डिपॉजिट (एफडी) में मोटी रकम लगाने वाले निवेशकों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. बढ़ी हुई ब्याज दर के बाद एसबीआई स्पेशल एफडी स्कीम कम समय में अधिक रिटर्न दे सकती है. एसबीआई स्पेशल एफडी स्कीम पर नई ब्याज दर 15 मई 2024 से ही लागू कर दी गई है.

एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट

एसबीआई की वेबसाइट के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, एसबीआई स्पेशल एफडी स्कीम बैंक का सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट है. बैंक ने इसे पिछले साल ही निवेशकों के सामने पेश किया है. एसबीआई की इस स्कीम का मकसदन निवेशकों को कम समय में अधिक लाभ पहुंचाना है. बताया जा रहा है कि ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद जमाकर्ताओं को नियमित एफडी पर मिलने वाली ब्याज के मुकाबले एसबीआई स्पेशल एफडी स्कीम पर अधिक रिटर्न मिलेगा.

एसबीआई स्पेशल एफडी पर कितना बढ़ा ब्याज

एसबीआई ने स्पेशल एफडी स्कीम के तहत डिपॉजिट ब्याज में 75 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. बैंक की ओर से इस स्कीम के तहत दो साल की अवधि के 7.4 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है. वहीं, एक साल की अवधि के लिए 7.10 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.

वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक ब्याज

रिपोर्ट में कहा गया है कि एसबीआई स्पेशल एफडी स्कीम के तहत सामान्य निवेशकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज दिया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्कीम के तहत डिपॉजिट करने पर वरिष्ठ नागरिकों को 50 बीपीएस (बेसिस प्वाइंट्स) अधिक ब्याज दिया जा रहा है. अब वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत 2 साल के निवेश पर 7.9 फीसदी और 1 साल के निवेश पर 7.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.

और पढ़ें: एग्जिट पोल क्या है, कैसे किया जाता है विश्लेषण?

बड़े निवेशकों को कितना मिलेगा ब्याज

वहीं अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम के तहत 2 करोड़ रुपये या इससे अधिक का निवेश करता है, तो एक साल के निवेश पपर 7.30 फीसदी और 2 साल के निवेश के लिए 7.40 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, मोटी रकम का निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की अवधि के लिए निवेश करने पर 7.80 फीसदी और 2 साल के निवेश पर 7.90 फीसदी ब्याज मिलेगा.

और पढ़ें: विदेश से इतना सोना क्यों बटोर रहा RBI, क्या मिली है कोई आहट?


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular