Friday, December 20, 2024
HomeReligionगंगा दशहरा के दिन कर लें ये 1 काम, 10 पापों से...

गंगा दशहरा के दिन कर लें ये 1 काम, 10 पापों से मिलेगी मुक्ति, जानें तारीख, मुहूर्त

हाइलाइट्स

हर साल ज्येष्ठ शुक्ल दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है.गंगा दशहरा के दिन गंगा जी में अस्थियां नहीं बहाना चाहिए.

Ganga Dussehra 2024: हिंदू धर्म में कई प्रमुख पर्व हैं, जिन्हें हम बड़ी श्रृद्धा और उल्लास के साथ मनाते हैं. इन्हीं में से एक मुख्य पर्व है गंगा दशहरा. गंगा दशहरा मां गंगा को समर्पित किया गया है. इस दिन गंगा जी की विधि-विधान से पूजा की जाती है. सनातन धर्म में गंगा दशहरा का धार्मिक और आध्यात्मिक दोनों महत्व है. इस तिथि के दिन लोग देवी गंगा की पूजा करते हैं और गंगा नदी में डुबकी भी लगाते हैं. माना जाता है कि जो लोग गंगा जी में डुबकी लगाता हैं,  उनके सारे पाप नष्ट हो जाते हैं और मन शुद्ध होता है और उससे हर प्रकार की नकारात्मकता दूर हो जाती है. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से कि कब है गंगा दशहरा? क्या है इसका महत्व और इस दिन क्या करना अत्यंत लाभकारी होता है?

कब मनाया जाएगा गंगा दशहरा?
हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस साल 16 जून 2024 को देशभर में गंगा दशहरा मनाया जाएगा. गंगा स्नान के लिए ब्रह्म मुहूर्त सबसे अच्छा माना जाता है. इसके अलावा इस दिन सुबह 07:08 बजे से सुबह 10:37 बजे तक शुभ मुहूर्त है.

यह भी पढ़ें – सीधे या उल्टे किस हाथ में पहनें कछुए की अंगूठी? वास्तु के अनुसार करें धारण, जानें नियम और होने वाले फायदे

गंगा दशहरा पर गंगा स्नान से इन 10 पापों से मिलती है मुक्ति
मान्यताओं के अनुसार जो व्यक्ति गंगा दशहरा के दिन गंगा जी में डुबकी लगाता है, उसके 10 तरह के पाप नष्ट हो जाते हैं. जो कि इस प्रकार हैं- निषिद्ध हिंसा, दूसरे के धन को लेने का विचार करना, बिना दी हुई वस्तु को ले लेना, व्यर्थ की बातों में दुराग्रह, कठोर वाणी, परस्त्री गमन, झूठ बोलना, चुगली करना, दूसरों के लिए अहित बोलना, मन से दूसरों के प्रति बुरा सोचना.

गंगा दशहरा पर इन बातों का रखें विशेष ध्यान
-यदि आप गंगा जी में स्नान करने जा रहे हैं तो सबसे पहले देवी गंगा का ध्यान करें, फिर डुबकी
लगाएं.
-ध्यान रहे कि गंगा स्नान के समय पवित्रता बनाएं रखें.
-इस दिन किसी भी प्रकार की अशुद्ध चीजें गंगा जी में ना डालें.
-हवन-पूजा की सामग्री गंगा जी में ना डालें.
-गंगा दशहरा के दिन गंगा जी में अस्थियां नहीं बहानी चाहिए.

यह भी पढ़ें – शुरू हो गया ज्येष्ठ माह, बड़ा मंगल पर इस विधि से करें बजरंगबली की पूजा, जानें क्यों कहते हैं बुढ़वा मंगल?

गंगा दशहरा का धार्मिक महत्व
मान्यताओं के अनुसार, गंगा नदी राजा भगीरथ के कठोर तपस्या करने से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं और आज भी पवित्र नदी के रूप में इस धरती पर पूजी जाती हैं. शास्त्रों में इस बात का वर्णन मिलता है कि गंगा स्नान करने से व्यक्ति के समस्त पाप, दोष और विपत्तियां नष्ट हो जाती हैं. वहीं गंगा दशहरा के दिन गंगा में स्नान करने से व्यक्ति को 10 मुख्य पापों से मुक्ति मिलती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Ganga river, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular