Friday, December 20, 2024
HomeReligion31 मई से इन 5 राशिवालों की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, बुध...

31 मई से इन 5 राशिवालों की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, बुध गोचर से बढ़ेंगे शत्रु, कर्ज, खराब सेहत करेगी परेशान!

ग्रहों के रा​जकुमार कहे जाने वाले बुध का राशि परिवर्तन 31 मई को दोपहर में 12:20 पीएम पर होगा. बुध ग्रह मेष से निकलकर वृषभ राशि में गोचर करेगा. बुध वृषभ राशि में 31 मई से लेकर 14 जून तक विराजमान रहेगा. ये 15 दिन 5 राशि के जातकों के लिए परेशानी वाले हो सकते हैं. श्री कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभागाध्यक्ष डॉ मृत्युञ्जय तिवारी के अनुसार, बुध के इस गोचर का दुष्प्रभाव मिथुन, तुला समेत 5 राशियों पर होगा. बुध के दुष्प्रभाव के कारण इनकी सेहत खराब हो सकती है, दवा का रिएक्शन हो सकता है, शत्रु बढ़ सकते हैं या जो हैं, वे परेशान करेंगे. आइए जानते हैं वृषभ में बुध गोचर का राशियों पर क्या अशुभ प्रभाव होगा?

बुध गोचर से बढ़ेंगी 5 राशिवालों की मुसीबतें!

मिथुन: वृषभ राशि में बुध के प्रवेश करने से आपकी राशि के लोगों को सावधान रहना होगा. आपके गुप्त शत्रु सक्रिय होंग और आपको हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. वित्तीय लेन देन में सावधानी रखनी होगी, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है. धन की चपत लग सकती है. इस 15 दिनों में आपके खर्चे बेहिसाब हो सकते हैं. भागदौड़ अधिक होगी, लेकिन उसके अनुसार परिणाम न मिलने से निराश हो सकते हैं. स्किन की समस्या परेशान कर सकती है.

ये भी पढ़ें: 31 मई को बुध बदलेगा अपनी राशि, 4 राशिवालों की बुलंद होगी किस्मत, एकसाथ कई सपने होंगे पूरे!

तुला: बुध का राशि परिवर्तन आपकी सेहत को लेकर सतर्क करने वाला है. कोई भी बीमारी को नजरअंदाज न करें और बिना डॉक्टर के परामर्श के कोई भी दवा न खाएं. आपकी सेहत पर बुरा असर हो सकता है. गुप्त शत्रु और घर के भेदी से सावधान रहना होगा. ये दोनों ही आपको मुश्किल में डालने की पूरी कोशिश करेंगे. वाद विवाद से बचकर रहें. अनावश्यक यात्राएं और फिजूलखर्च से परेशान हो सकते हैं.

वृश्चिक: आपके लिए बुध का गोचर मिले-जुले प्रभाव वाला रहेगा, लेकिन आपको 31 मई से 14 जून के बीच अपने विरोधियों और दुश्मनों से सचेत रहना होगा. वे आपके खिलाफ साजिश कर सकते हैं. कोई भी काम गोपनीय तरीके से करें. सूचना लीक न होने दें. उससे आपका नुकसान हो सकता है.

धनु: बुध ग्रह का गोचर आपके आर्थिक पक्ष के लिए भारी साबित हो सकता है. इस दौरान दिया गया धन वापस मिलना कठिन होगा. इन 15 दिनों में आप कोई भी कर्ज न लें, वरना देने में बहुत परेशानी हो सकती है. किसी के कहे पर निवेश न करें, धन हानि की आशंका है. आपको भी अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहना चाहिए. खानपान पर नियंत्रण रखें. यह समय सेहत के लिए ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ें: क​ब है जून का पहला प्रदोष व्रत? सिर्फ 2 घंटे ही पूजा का मुहूर्त, जान लें तारीख, शुभ समय, महत्व

कुंभ: बुध का गोचर आपके लिए बहुत खराब तो नहीं है, लेकिन इस दौरान आपको अपने माता-पिता की सेहत का ध्यान रखना होगा. वे बीमार पड़ सकते हैं. किसी भी विवाद में पड़ने से अच्छा है कि समझदारी से समस्याओं का समाधान करें. कोर्ट केस का मामला परेशान कर सकता है. यदि कहीं यात्रा करने की योजना बन रही है तो आपको अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना होगा.

Tags: Astrology, Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular