Stock Market: भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सोमवार की सुबह के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक (एनएसई) के निफ्टी एक साथ ऑल-टाइम हाई के साथ खुले. दोपहर के कारोबार में सेंसेक्स 76,000 अंक को पार करके अपना नया रिकॉर्ड कायम किया. वहीं, निफ्टी भी 23,000 के पार ऊंचाई पर पहुंचा, लेकिन कारोबार के आखिर में ये दोनों सूचकांक चोटी पर चढ़ने के बाद फटाफट नीचे उतरकर बंद हुए.
बाजार को संभाल न सका सुभाष गर्ग का बयान
रविवार को पूर्व वित्त सचिव सुभाष गर्ग ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की ओर से सरकार को दिए जाने वाले रिकॉर्ड लाभांश को लेकर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि आरबीआई को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का लाभ हुआ. तभी केंद्रीय बैंक ने लाभांश के तौर पर 2.1 लाख करोड़ रुपये का लाभांश दिया है, जिससे अगले वित्त वर्ष 2025-26 में राजकोषीय घाटा कम करने में मदद मिलेगा. उनके इस बयान से शेयर बाजार की अवधारणा बदली और सेंसेक्स-निफ्टी ने रिकॉर्ड स्तर से कारोबार की शुरुआत की. यह रफ्तार दोपहर के कारोबार तक कायम रहा. दोपहर बाद के कारोबार में बिकवाली हावी होने की वजह से बाजार में गिरावट का दौर शुरू हो गया, जिससे सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए.
गिरावट के साथ बंद हुए सेंसेक्स-निफ्टी
हफ्ते के पहले दिन सोमवार को कारोबार के अंत में बीएसई सेंसेक्स 19.89 अंक या 0.03 फीसदी गिरकर 75,390 अंक के स्तर पर बंद हुआ, जो सुबह 197.1 अंक चढ़कर अपने ऑल-टाइम हाई 75,607.49 अंक के खुला था. वहीं, एनएसई निफ्टी 24.65 अंक या 0.11 फीसदी गिरावट के साथ 22,932.4 अंक गिरकर बंद हुआ, जो सुबह के कारोबार में 52.40 अंक बढ़कर 23,009.50 पर पहुंचकर अपने कारोबार शुरू किया था.
दोपहर के कारोबार में 76 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स
दोपहर के कारोबार में बीएसई सूचकांक सेंसेक्स पहली बार 76,000 अंक को पार गया. एनएसई निफ्टी नए सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया. दोपहर के कारोबार के दौरान 30 शेयर वाला बीएसई सेंसेक्स 599.29 अंक चढ़कर 76,009.68 अंक के सर्वकालिक शिखर पर पहुंच गया. वहीं, एनएसई निफ्टी 153.7 अंक बढ़कर 23,110.80 के नए उच्च स्तर पर पहुंचा.
टॉप गेनर और लूजर शेयर
सोमवार के कारोबार के आखिर में सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनी ग्लेनमार्क, अशोक लेलैंड, जुबिलेंट फूड, पर्सिसेटेंट, एचडीएफसी बैंक और पावर फाइनांस के शेयर लाभ के साथ बंद हुए. वहीं, नुकसान में रहने वाले वाले शेयरों में सन टीवी नेटवर्क, अरबिंदो फार्मा, अदाणी एंटरप्राइजेज, मनप्पुरम फाइनेंस, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स और वोडाफोन शामिल है.
भारतपे और फोनपे ने आपस में सुलटाया ‘पे-पे’ का विवाद, लंबे अरसे से फंसा था पेंच
अन्य बाजारों का कैसा रहा हाल
दुनिया के दूसरे बाजारों में जापान का निक्केई और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ के साथ बंद हुए. वहीं, अमेरिका का डाऊ जोंस नुकसान में रहा. अमेरिकी बाजार में सोना मजबूत हुआ और वह 2,343.87 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) में भी सोना मजबूत हुआ है. वहीं, अमेरिकी क्रूड और ब्रेंट क्रूड की कीमतों में भी तेजी देखी जा रही है. अमेरिकी क्रूड 78.10 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर है, तो ब्रेंट क्रूड 82.54 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
विदेश जाना सस्ता और घरेलू उड़ान महंगा, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट