Saturday, October 26, 2024
HomeReligionसीधे या उल्टे किस हाथ में पहनें कछुए की अंगूठी? वास्तु के...

सीधे या उल्टे किस हाथ में पहनें कछुए की अंगूठी? वास्तु के अनुसार करें धारण, जानें नियम और होने वाले फायदे

हाइलाइट्स

अंगूठी धारण करें तो कछुए का मुंह आपकी तरफ होना चाहिए.अंगूठी सीधे हाथ की मध्यम या तर्जनी उंगली में धारण करें.

Tortoise Ring Wearing Rules : कई बार हम कुछ चीजों को फैशन के तौर पर धारण कर लेते हैं लेकिन उनका ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में विशेष महत्व बताया होता है. इन्हीं में से एक है कछुए की अंगूठी जो आजकल बहुत से लोग अपने हाथों में पहने घूमते हैं. प्रचलित मान्यता के अनुसार, जो व्यक्ति अपने हाथ में कछुए की अंगूठी पहनता है तो उसको धन की देवी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है. लेकिन इस अंगूठी को धारण करने से पहले इससे जुड़े नियमों के बारे में जानकारी होना बहुत जरूरी है. सही विधि के अनुसार, इस अंगूठी को पहनने पर आपको इसके अनेक फायदे मिल सकते हैं. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से कछुए की अंगूठी धारण करने के सही नियम.

किस विधि से करें कछुए की अंगूठी धारण
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप कछुए की अंगूठी धारण करना चाहते हैं, तो ध्यान रहे कि ये चांदी की धातु में बनी हुई हो.

यह भी पढ़ें – Shani Dev Ke Sanket: इस रूप में दिखाई दे काला कुत्ता तो समझ जाएं प्रसन्न हैं शनिदेव, ये 4 संकेत माने जाते हैं खास

जब भी आप इस अंगूठी को धारण करें तो ध्यान रहे कि कछुए का मुंह आपकी तरफ होना चाहिए.
कछुए की अंगूठी हमेशा सीधे हाथ की माध्यम या फिर तर्जनी उंगली में धारण करना फायदेमंद होता है.
इस अंगूठी को धारण करने से पहले इसे दूध मिले गंगाजल में शुद्ध करना बेहद जरूरी है.

कछुए की अंगूठी को धारण करने के लिए सबसे अच्छा दिन शुक्रवार माना गया है. इस दिन को धन की देवी मां लक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है. अगर किन्ही कारणों से आपको अंगूठी उतारनी पड़ जाए तो इसे पहनने से पहले मां लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें उसके बाद ही पहनें.

यह भी पढ़ें – हमेशा पैसों से भरी रहेगी आपकी जेब, मिश्री के उपाय से मिलेगी मां लक्ष्मी की कृपा, शनि दोष होंगे दूर

कछुए की अंगूठी पहनने के फायदे
जो जातक कछुए की अंगूठी धारण करता है उसमें आत्मविश्वास की बढ़ोत्तरी होती है. उसके मन में शांति और धैर्य बना रहता है. इस अंगूठी को धारण करने से जीवन में आ रहे कष्ट समाप्त होने लगते हैं और तरक्की के रास्ते खुलने लगते हैं.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular