अयोध्या: हिंदू पंचांग के मुताबिक ज्येष्ठ माह की शुरुआत हो चुकी है. और इस महीने सनातन धर्म को मानने वाले लोगों के लिए कई बड़े व्रत और त्योहार मनाया जाएंगे. ज्योतिष गणना के मुताबिक यह माह बहुत महत्वपूर्ण माना जा रहा है .क्योंकि इस महीने पवन पुत्र हनुमान के साथ वरुण देव और भगवान सूर्य की पूजा आराधना करने का विधान है.
इस महीने पड़ने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है .ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार के दिन कई अद्भुत सयोग का निर्माण हो रहा है. जिसका प्रभाव देश दुनिया समेत सभी 12 राशियों के जातक पर देखने को मिलेगा.
दरअसल अयोध्या के ज्योतिष पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 28 मई को है. और इस दिन कई शुभ योग का निर्माण भी हो रहा है जिसमें ब्रह्म योग ,सर्वार्थ सिद्धि योग जैसे योग बन रहे जिसका प्रभाव 12 राशि के जातक पर पड़ेगा बड़े मंगल के दिन तीन राशि के जातक पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहेगी जिसमें मेष राशि सिंह राशि वृश्चिक राशि के जातक शामिल हैं.
मेष राशि: मेष राशि के जातक पर हनुमान जी की विशेष कृपा रहने वाली है इस राशि के आराध्य हनुमान जी माने जाते हैं ऐसी स्थिति में बड़ा मंगल के दिन व्यापार के साथ-साथ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी. तंगी से दूर होंगे, धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी हर काम में सफलता मिलेगी.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातक के लिए हर परिस्थिति पर हनुमान जी का साथ मिलेगा. रुका हुआ कार्य पूरा होगा. जीवन में खुशहाली आएगी. हर मुश्किल स्थिति से बाहर आएंगे. बजरंगबली का भरपूर साथ मिलेगा दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि के जातक के लिए या समय बहुत अच्छा रहेगा जीवन में सुख समृद्धि का वास होगा व्यापार में वृद्धि होगी.स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी . रुका हुआ कार्य पूरा होगा
Tags: Local18, Zodiac Signs
FIRST PUBLISHED : May 25, 2024, 09:52 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.