Aaj Ka Rashifal 24 May 2024 मेष राशि: आज का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. आज धन लाभ का योग है. आज व्यापार में पिता की सलाह और सहयोग से धन लाभ होने की संभावना है. जीवनसाथी के साथ अपनी पसंद की जगह पर घूमने के लिए जा सकते हैं. प्रेम का इज़हार करने के लिए आज का दिन सही है.
शुभ अंक—8, शुभ रंग— हल्का नीला
वृषभ राशि: आज का दिन आपके लिए बहुत ही खास रहने वाला है. आज कार्यक्षेत्र या व्यापार में कोई बड़ी सफलता प्राप्त हो सकती है. धन लाभ होने की पूरी संभावना है. जीवनसाथी से ऐसे मुद्दों पर बात करने से बचें, जिससे आप दोनों के बीच तकरार हो. सेहत को लेकर आज आपको बेहद सतर्क रहना होगा.
शुभ अंक—2, शुभ रंग— सफेद
मिथुन राशि: आर्थिक रूप से आपके लिये आज का दिन सामान्य रहने वाला है. खर्चों में वृद्धि होने के कारण आपका बजट गड़बड़ हो सकता है. जीवनसाथी के साथ आपके सम्बन्ध काफी अच्छे रहेंगे. आप एक-दूसरे की जिम्मेदारियों को निभाने में पूरा-पूरा सहयोग देंगे.
शुभ अंक— 9, शुभ रंग— भूरा
कर्क राशि: आज का दिन आपके लिए टेंशन भरा हो सकता है. आज अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना आपके लिए सही रहेगा. किसी के बहकावे में आने से बचें. दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन उत्साह भरा रहेगा. आय के नए स्रोत मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
शुभ अंक—4, शुभ रंग— पीला
सिंह राशि: आज कार्यक्षेत्र में दूसरों की कमी निकालने की बजाए अपने काम पर ध्यान लगाएं तो बेहतर होगा. आज व्यापार में आर्थिक फैसले बहुत सोच-समझ कर लें, नहीं तो धन हानि होने की सम्भावना है. बच्चों के साथ उत्तम समय व्यतीत करेंगे. परिवार में किसी सदस्य को संतान सुख की प्राप्ति होगी.
शुभ अंक— 7, शुभ रंग— नीला
कन्या राशि: आज कार्यक्षेत्र में क्रोध की अधिकता व चिड़चिड़ापन आज आपको परेशान कर सकता है. जहां तक हो सके शांत रहने का प्रयास करें. बेहतर होगा काम को अलग रख कर आप आराम पर ज्यादा ध्यान दें. व्यापार में आज का दिन आर्थिक रूप से बढ़िया रहने वाला है. अटका हुआ धन प्राप्त होने से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.
शुभ अंक—1, शुभ रंग— काला
तुला राशि: कार्यक्षेत्र में आज आपको वाणी पर बहुत अधिक नियंत्रण रखने की जरुरत होगी। आर्थिक तौर पर आज का दिन आपको मिलाजुला परिणाम दे सकता है। आज आपको अपने खर्चें कम करने की जरूरत है। किसी के साथ बाहर जाने का प्लान न बनाएं, मुसीबत में पड़ सकते हैं।
शुभ अंक— 5, शुभ रंग— भूरा
Also Read: Jyeshtha Ekadashi 2024: ज्येष्ठ मास में अचला-निर्जला एकादशी व्रत कब है, जानें शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और महत्व
वृश्चिक राशि: आज व्यापार में अपने शत्रुओं को परास्त करते हुए आज आप अच्छा धन लाभ प्राप्त कर सकने में सफल होंगे. सरकारी कार्य में सफलता प्राप्त होगी. जीवनसाथी के साथ उत्तम समय व्यतीत करेंगे. अचानक पैतृक सम्पति से जुड़ा कोई विवाद खड़ा हो सकता है.
शुभ अंक—8, शुभ रंग— गुलाबी
धनु राशि- आज नौकरी के सिलसिले में आपकी लम्बी दूरी की यात्रा करने का योग बन रहा है. विदेश यात्रा भी हो सकती है. आमदनी में सुधार होगा, करियर के मामले में आज का दिन शुभ है. किसी पुराने मित्र से आपकी अचानक मुलाकात या किसी माध्यम से बात, आपको अत्यधिक सुकून देगी.
शुभ अंक—9, शुभ रंग— ग्रे
मकर राशि: वैवाहिक जीवन के लिए आज का दिन बहुत ही उत्तम रहेगा. जीवनसाथी से आपका भावनात्मक लगाव बढ़ेगा और आपके बीच पारस्परिक तालमेल खूब अच्छा रहेगा. आर्थिक मोर्चे पर आज आपको सावधानी बरतने की जरुरत है. पिछले काफी दिनों से रुके हुए कार्य के अचानक पूर्ण होने से मन में प्रसन्नता रहेगी.
शुभ अंक—3, शुभ रंग— काला
कुम्भ राशि: कार्यक्षेत्र में आज झूठ का सहारा बिल्कुल ना लें. व्यापार में दूसरों की जरूरतों को ध्यान में रख कर योजना बनाएं, तभी फायदा प्राप्त करने में सफल हो सकेंगे. परिवार में अचानक कोई नयी खबर मिल सकती है, जिससे मन में प्रसन्नता होगी. जीवनसाथी का भरपूर साथ और प्यार मिलने से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी.
शुभ अंक—8, शुभ रंग— बैंगनी
मीन राशि: कार्यक्षेत्र में किसी विशेष व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है जो आपके लिए काफी फायदेमंद भी साबित होगी. व्यापार में आर्थिक लेन-देन में फंसने से सावधान रहें. किसी की बातों में न आये. पारिवारिक मामलों को सुलझाने के लिए आज का दिन उत्तम है.
शुभ अंक—4, शुभ रंग— नीला