Friday, December 20, 2024
HomeEntertainmentPanchayat 3 की शूटिंग को लेकर नीना गुप्ता बोली-मैं जल रही...

Panchayat 3 की शूटिंग को लेकर नीना गुप्ता बोली-मैं जल रही…

Panchayat 3: जल्द ही वेब सीरीज पंचायत का तीसरा सीजन रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. पंचायत सीजन 3 के लिए दर्शकों को एक लंबा इंतजार करना पड़ा. इस सीजन में एक बार फिर से जितेंद्र कुमार, नीना गुप्ता रघुबीर यादव, सान्विका, चंदन रॉय नजर आएंगे. शो से हर किरदार को खूब लोकप्रियता मिली है, फिर चाहे वो नीना यानी मंजू देवी हो या फिर प्रधान जी. इस बीच नीना ने शो को लेकर अपडेट दिया है.

पंचायत सीजन 3 की शूटिंग को लेकर नीना गुप्ता ने खोले राज
नीना गुप्ता ने पंचायत सीजन 3 की शूटिंग को लेकर बात की. मिर्ची प्लस संग एक इंटरव्यू में नीना ने बताया कि, “जब हमने पंचायत सीजन 3 की शूटिंग की, तो लोगों की डेट संबंधी कारणों के कारण हमने इसे गर्मियों में शूट किया. हम अपने फेस और नेक पर गीला कपड़ा रखते थे. एक शॉट के दौरान मैं तेज धूप के नीचे खड़ी थी और निर्देशक ने ‘साउंड, एक्शन’ बोला. सारे छाते हटा दिए गए. शॉट शुरू होने में थोड़ा समय लगा और उस समय मैं जल रही थी.”

Panchayat 3 Trailer: इंतजार खत्म, इस दिन आपसे मिलने आएंगे फुलेरा के ‘सचिव जी’, जारी होगा पंचायत 3 का ट्रेलर

Panchayat 3 के प्रमोशन के लिए मेकर्स ने खोजा अनोखा आइडिया, VIDEO देख फैंस का चकराया दिमाग, आप भी देखिए

OTT Web Series In May: ‘पंचायत 3’ से लेकर ‘हीरामंडी’ तक, ये बेहतरीन सीरीज हो रही मई में रिलीज, घर बैठे करें एंजॉय

नीना गुप्ता बोलीं- मैं अपने आप से शिकायत…
नीना गुप्ता ने आगे कहा, मैं अपने आप से शिकायत करते हुए कह रही थी, ‘ये क्या है? आगे एक्ट्रेस ने कहा, उस समय मुझे अहसास हुआ कि ये लाइफ में बहुत जरूरी है और इससे आप कहीं भाग नहीं सकते. आपको कोशिश करनी होगी, तो इसलिए इसे एक्सेप्ट कीजिए. जिस मोमेंट मैंने ऐसा किया, मैं ठीक थी. गौरतलब है कि पंचायत की कहानी गांव से जुड़ी हुई है. फुलेरा गांव की कहानी वेब सीरीज में दिखाई गई है. पहले सीजन में इंजीनियर ग्रेजुएट अभिषेक त्रिपाठी फुलेरा गांव में सचिव बनकर जाते है. वो गांव में ढलने की कोशिश करते है. जबकि दूसरे सीजन में सचिव जी के गांव वालों से अच्छे रिश्ते बन जाते हैं, लेकिन गांव में राजनीति की दस्तक देखने को मिलती है जो सचिव पर भारी पड़ती दिखाई देने लगती है. पंचायत तीसरा सीजन 28 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.

YouTube पर फ्री में देखें ये दिल को छू लेने वाले वेब सीरीज, कहानी यूनिक, होगा फुल ऑन एंटरटेनमेंट


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular