Bhojpuri Film : भोजपुरी के चहेते स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू इन दिनों Cannes Film Festival 2024 में हैं. वे पहले ऐसे भोजपुरी कलाकार बन चुके हैं, जिन्हें कांस के रेड कारपेट पर चलने के मौका मिला है. इस उपलब्धि को वे पूरी भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए सबसे बड़े सम्मान के तौर पर देखते हैं. जाहिर है इसे लेकर उनकी खुशी छुपाये नहीं छुप रही है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खुद उन्होंने पोस्ट की है. इस पोस्ट में चिंटू ने लिखा है –
“रेड कारपेट पर… 77वां अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव कांस. ये सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि मेरे साथ पूरे भोजपुरी समाज, भोजपुरी भाषा, भोजपुरी सिनेमा परिवार, भोजपुरी का सम्मान है. जहां खड़ा होना विश्व के सभी कलाकारों का सपना होता है, उस रेड कारपेट पर आज आपके आशीर्वाद और दुआओं से मुझे चलने का मौका मिला.”
– प्रदीप पांडेय चिंटू
77वें कांस फिल्म महोत्सव में रेड कारपेट पर जाते हुए अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू
चिंटू ने आगे लिखा, “आप सबने हमेशा अपने चिंटू को आगे बढ़ने में साथ दिया है, ये साथ जीवन भर बना रहे. इस ऐतिहासिक पल को में जिंदगी भर नहीं भूल सकता. मुझे यह महान अवसर देने के लिए कांस फेस्टिवल को धन्यवाद. आप सभी को दिल से प्यार”.
आपको बता दें कि चिंटू कांस में भोजपुरी भाषा का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले ऐसे स्टार हो गये हैं. हर साल फ्रांस के कैन शहर में आयोजित होने वाले इस फिल्म फेस्ट में शामिल होकर प्रदीप पांडेय चिंटू बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. उनकी फिल्म “अग्नि साक्षी” के पोस्टर और ट्रेलर की लॉन्चिंग की गयी है. फिल्म के निर्माता राज कुमार आर पांडेय हैं.
Also Read : Bhojpuri Film : कांस में प्रदर्शित हुआ प्रदीप पांडेय चिंटू स्टारर ‘अग्नि साक्षी’ का पोस्टर ट्रेलर
विगत वर्षों में भोजपुरी भाषा की लोकप्रियता देश-दुनिया में तेजी से बढ़ी है. आज वैश्विक मंच से सराहना भी मिल रही है. इसमें सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्मों का भी अहम योगदान रहा है. उन्हें विगत लगातार पांच फिल्म महोत्सव में बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है और अब ये मौका मिला है कि वे भोजपुरी का प्रतिनिधित्व विश्व प्रसिद्ध कांस फिल्म फेस्टिवल के मंच पर कर रहे हैं.
Also Read : Bhojpuri News : 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी का मान बढ़ायेंगे अभिनेता प्रदीप पांडेय चिंटू