Thursday, December 19, 2024
HomeBusinessदेश के इस राज्य में सबसे सस्ता मिल रहे Petrol-Diesel

देश के इस राज्य में सबसे सस्ता मिल रहे Petrol-Diesel

Petrol-Diesel Price: देश की पेट्रोलियम पदार्थ की वितरण करने वाली कंपनियों ने 22 मई 2024 के लिए पेट्रोल-डीजल के नए भाव को जारी कर दिया है. भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम के आधार पर घटती-बढ़ती रहती हैं. पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी किए गए ताजा भाव के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल-डीजल अन्य राज्यों के मुकाबले काफी सस्ते हैं. हालांकि, कंपनियों ने आज इनके भाव में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया है.

दिल्ली में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल

पेट्रोलियम कंपनियों की ओर से जारी किए गए आज के भाव के अनुसार, देश की राजधानी दिल्ली में मंगलवार 21 मई 2024 को पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि डीजल का दाम 87.62 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपये और डीजल की कीमत 92.15 रुपये प्रति लीटर है. इसके अलावा, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपये और डीजल की 90.76 रुपये प्रति लीटर है, जबकि दक्षिण भारतीय शहर चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.88 रुपये, तो डीजल की कीमत 92.47 रुपये प्रति लीटर है. इस हिसाब से देखेंगे, तो आज दिल्ली में पेट्रोल-डीजल सस्ती कीमतों पर बिक रहे हैं.

कच्चे तेल की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज कच्चा तेल 82 डॉलर के पार है. ब्रेंट क्रूड 82.40 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 79.26 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज (बुधवार) 22 मई, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.

भारत का दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मतलब सिर्फ एक आंकड़ा नहीं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एसएमएस के जरिए जान सकते हैं पेट्रोल-डीजल के भाव

एक और खास बात यह है कि आप अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के ताज़ा रेट आप एसएसएस के जरिए भी पता कर सकते हैं. अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर हैं तो आपको आरएसपी के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा. अगर आप बीपीसीएल के कस्टमर हैं, तो आरएसपी लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजकर पेट्रोल-डीजल के नए दाम की जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, अगर आप एचपीसीएल के कस्टमर हैं तो एचपी प्राइस लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर पेट्रोल और डीजल के दाम पता कर सकते हैं.

रिकॉर्ड ऊंचाई से लुढ़क गई चांदी, लखपति बनने से साढ़े चार कदम दूर


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular