Tuesday, November 26, 2024
HomeReligionनीला रंग लाए शांति तो लाल से समृद्धि, 6 अलग-अलग कलर के...

नीला रंग लाए शांति तो लाल से समृद्धि, 6 अलग-अलग कलर के वॉलेट का है खास महत्व, अपने पास रखने से चमक उठेगा भाग्य!

हाइलाइट्स

अलग-अलग रंग के वॉलेट अलग-अलग प्रभाव डालते हैं.ऑरेंज कलर जीवंत और ऊर्जा से भरपूर रंग माना गया है.

6 Lucky Colour of Wallet: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप अपने पास कुछ शुभ रंगों के सामान रखते हैं तो इससे आपके जीवन में खुशियों का आगमन हो सकता है और ये शुभ रंग आपको मान-सम्मान, तरक्की, यहां तक कि हर क्षेत्र में सफलता भी दिला सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पास 6 लकी कलर के पर्स रखना चाहिए, जो आपके लिए भाग्यशाली हो सकते हैं. कौन से हैं वे शुभ रंग, जो आपके भाग्य को सकारात्मक रूप से प्रभावित करेंगे. आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.

1. नीला रंग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप अपने पास नीले रंग का पर्स रखते हैं तो इससे आपको सुकून, मानसिक शांति और करियर में ठहराव मिल सकता है. नीले रंग का पर्स आर्थिक तंगी को मजबूत करने में भी सहायक माना जाता है.

यह भी पढ़ें – भूलकर भी उपहार में न लें घड़ी सहित ये 4 चीजें, दुर्भाग्य में बदल सकता है सौभाग्य, जानें इससे होने वाले नुकसान

2. हरा रंग
अगर आप चाहते हैं कि आपको आर्थिक रूप से तरक्की मिले और इसमें लगातार दिन-ब-दिन बढ़ोत्तरी होती जाए तो इसके लिए आप अपने पास हरे रंग का पर्स रख सकते हैं. हरा रंग सकारात्मक लाइफ को भी रिप्रेजेंट करता है.

3. लाल रंग
लाल रंग अग्नि तत्व का रंग माना जाता है. अगर कोई व्यक्ति इस रंग का पर्स अपने पास रखता है तो उसके जीवन में समृद्धि और नेम फेम बढ़ता है. यह रंग पैसे को भरपूर रूप से आकर्षित करने में भी सहायक है. लेकिन अग्नि तत्व का रंग होने के कारण ये आपके खर्चे भी बढ़ा सकता है.

4. ब्राउन कलर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ब्राउन कलर पृथ्वी का प्रतिनिधित्व करता है. इस रंग का पर्स रखने से आपको आर्थिक मजबूती प्राप्त होती है.

5. पीला रंग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, अगर आप अपने पास पीले रंग का पर्स रखते हैं तो इससे आपको आर्थिक मजबूती प्राप्त होगी और जीवन में सुख-समृद्धि में बढ़ोत्तरी होगी. पीला रंग सूर्य का प्रतिनिधित्व करता है.

यह भी पढ़ें – मानसिक शांति और आर्थिक तंगी से हैं परेशान? दूध के 4 चमत्कारी उपाय दूर करेंगे हर परेशानी, बढ़ेगी सुख-समृद्धि

6. ऑरेंज कलर
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऑरेंज कलर जीवंत और ऊर्जा से भरपूर रंग माना गया है. जो व्यक्ति नारंगी रंग का पर्स अपने पास रखता है, उसके जीवन में सफलता, मान-सम्मान और सकारात्मकता की कभी कमी नहीं आती.

Tags: Astrology, Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular