चंद्र कमजोर होने पर मानसिक अशांति बनी रहती है.चंद्रमा कमजोर होने पर अधिक गुस्सा आता है.
Tips To Control Anger: इस दुनिया में अलग-अलग स्वभाव के इंसान हैं. कुछ तो बेहद शांत और खुश रहने वालों में से हैं. वहीं कुछ इसके विपरीत हैं जिनका गुस्सा हमेशा नाक पर रखा रहता है या फिर वे छोटे से छोटी बात से भी परेशान हो जाते हैं. ऐसे लोगों को शॉर्ट टेंपर्ड कहा जाता है. जिनमें धैर्य की कमी होती है. इन लोगों को जितनी जल्दी गुस्सा आता है उतनी ही जल्दी शांत भी हो जाता है. लेकिन इनके ऐसे स्वभाव के चलते बहुत से लोग किनारा कर लेते हैं और बात करने में कतराते हैं. अगर आप भी इनमें से एक हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि ज्योतिष शास्त्र में इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी उपाय बताए गए हैं. क्या है वह उपाय आइए जानते हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
क्यों आता है जल्दी गुस्सा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन जातकों की कुंडली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में होता है उन्हें बहुत जल्दी बेचैनी होने लगती है और कोई भी फैसला लेने में हिचकते हैं. ऐसे लोगों को गुस्सा भी बहुत तेज और बहुत जल्दी आता है. कभी-कभी तो इन्हें इतना गुस्सा आता है कि खुद का बड़ा नुकसान कर बैठते हैं. फिर बाद में गुस्सा शांत होने पर उन्हें इसका पछतावा भी होता है.
यह भी पढ़ें – रॉयल लाइफ जीने के लिए मजबूत करें ये ग्रह, पैसों से भरी रहेगी जेब, मिलेगी हर तरह की सुख-समृद्धि
पानी से करें सटीक उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर दिन नहाते समय अपने हाथ में थोड़ा सा जल लें और मन ही मन भगवान शिव और उनकी जटाओं में बहती गंगा का ध्यान करें. ऐसा करने से कुंडली में मौजूद चंद्रमा की कमजोर स्थिति को बल मिलता है और चंद्रमा से जुड़े दोष समाप्त होते हैं. जैसे मन अशांत रहना, जल्दी गुस्सा आना, सही फैसला ना ले पाना या किसी बात को लेकर बेचैन हो उठना.
यह भी पढ़ें – घर में हमेशा बना रहता है तनाव? इस विधि से जलाएं गुग्गल धूप, दूर होगी परेशानी और ग्रह दोष से मिलेगा छुटकारा
कब और कितने दिन करें
इस उपाय को सुबह के समय ही नहाने से पहले करना उचित माना गया है. शाम के समय नहाते समय ये उपाय नहीं करना चाहिए. वैसे तो आप नहाने से पहले ये उपाय आप हमेशा कर सकते हैं लेकिन कम से काम लगातार 21 दिन करने से इसके सकारात्मक परिणाम आना शुरू हो जाएंगे.
Tags: Dharma Aastha, Lord Shiva, Religion
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 15:48 IST