अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों का राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. ग्रहों की इस घटना को गोचर कहा जाता है. गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों पर पड़ता है. सूर्य से केतु तक सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन की अवधि अलग-अलग होती है. जिसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है.
ग्रहों के राजकुमार बुध इस वक्त मेष राशि में विराजमान हैं और मार्गी होकर गोचर कर रहे हैं, वैदिक पंचांग के अनुसार, 25 अप्रैल के दिन से बुध ने मार्गी (सीधी) चाल में गोचर करना शुरू किया है था और 5 अगस्त को बुध वक्री हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि 76 दिन तक मार्गी बुध के गोचर से किन राशियों की किस्मत चमक सकती है.
दरअसल, अयोध्या के ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि बुध ग्रह बीते 25 अप्रैल से सीधी चाल चल रहे हैं. और 5 अगस्त तक बुध वक्री होंगे ऐसी स्थिति में इसका प्रभाव सभी 12 राशियों के जातक पर देखने को मिलेगा किसी पर सकारात्मक तो किसी पर नकारात्मक प्रभाव रहेगा लेकिन 3 राशियां ऐसी है जिसको काफी फायदा मिलेगा.
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के करियर में रचनात्मक फायदा मिलेगा. कार्य स्थल पर सहकर्मी और दोस्त का सहयोग मिलेगा. सामाजिक क्षेत्र में मान सम्मान और पहचान और हासिल होगी . समाज में मान सम्मान की वृद्धि होगी. धन आगमन की मार्ग प्रशस्त होंगे .
धनु राशि : धनु राशि के जातको के लिए यह समय बेहद शुभ माना जा रहा है. जीवन में चल रही कई तरह की मुश्किल दूर होंगी. यात्रा करने की संभावना बन सकती है. विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. धार्मिक कार्यों के प्रति रुचि बढ़ेगी. साथ ही इस दौरान कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है.
सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा रहेगा. इन 76 दिनों में आत्मविश्वास बढ़ेगा, करियर में बनाई गई योजनाओं में सफलता मिलेगी, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र सफल होंगे. कमाई के नए स्रोत बनेंगे.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : May 20, 2024, 17:39 IST