Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentइन Web Series को आज ही कर लें वॉच लिस्ट में शामिल

इन Web Series को आज ही कर लें वॉच लिस्ट में शामिल

Web Series: साल 2024 में कई धमाकेदार वेब सीरीज के सीक्वल रिलीज होने जा रहे हैं. जिसमें पंचायत 3 से लेकर मिर्जापुर 3 और गुल्लक 4 शामिल है. इन सीरीज के पहले पार्ट काफी पॉपुलर हुए थे और अब फैंस तीसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Gullak 4

गुल्लक सीजन 4
गुल्लक सीज़न 4 एक टीवीएफ रचना है, जिसका निर्माण अरुणाभ कुमार ने किया है. इस बार की कहानी अमन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गलत रास्ते पर चला जाता है. वेब सीरीज 7 जून को सोनी लिव पर लौटने के लिए पूरी तरह तैयार है. गुल्लक के निर्माताओं ने वादा किया है कि आने वाला सीजन हंसी से भरपूर होगा.

Panchayat-3
Panchayat-3

पंचायत सीजन 3
जितेंद्र कुमार की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 हर दिन के साथ मजेदार होता जा रहा है. सीरीज प्राइम वीडियो पर 28 मई को रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस बार कहानी राजनीति के इर्द-गिर्द होगा, जो आपको सीख के साथ-साथ खूब हंसाएगा भी.

Also Read- Panchayat 3: नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है पंचायत 3 का धांसू ट्रेलर, इन दिन ओटीटी पर देगी दस्तक

Mirzapur 3 Ott News
Mirzapur 3

मिर्जापुर 3
मिर्जापुर सीजन 3 सबसे मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक हैं. ये सीरीज इसी साल रिलीज होगी. हालांकि मेकर्स ने अभी तक डेट अनाउंस नहीं किया है. पंकज त्रिपाठी और अली फजल की जोड़ी दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेगी.

Also Read- हनुमान चालीसा पढ़ने पर मजबूर कर देंगी OTT की ये 5 वेब सीरीज, कॉन्ज्यूरिंग-एनाबेला भी इसके आगे फेल

Aashram
Aashram

आश्रम 4
बाबा निराला बने बॉबी देओल की एक्टिंग को कौन ही भूल सकता है. इस वेब सीरीज ने दर्शकों को अंत तक स्क्रीन से बांधे रखा. इसके पिछले तीन सीजन काफी हिट हुए थे, अब चौथा सीजन कब रिलीज होगी, इसकी अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

Scam 2010- The Subrata Roy Saga
Scam 2010- the subrata roy saga

स्कैम 3
हंसल मेहता स्कैम 1992 और स्कैम 2003 की पॉपुलैरिटी के बाद अब स्कैम सीरीज के तीसरे सीजन के साथ वापस आ गए हैं. . ये सीरीज सोनी लिव पर रिलीज होगी. हालांकि रिलीज डेट फिलहाल अनाउंस नहीं की गई है.

Criminal Justice
Criminal justice

क्रिमिनल जस्टिस 4
पंकज त्रिपाठी एक बार फिर वकील माधव मिश्रा बनकर दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए वापस आ गए हैं. बीते दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी+हॉटस्टार ने अपने इंस्टाग्राम पर क्रिमिनल जस्टिस 4 का टीजर जारी किया, जिसमें पंकज त्रिपाठी कोर्ट में लड़ रहे थे.

Also Read- Swatantrya Veer Savarkar OTT Release Date: रणदीप हुड्डा की फिल्म इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज, नोट कर लें डेट-टाइम


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular