Thursday, December 19, 2024
HomeEntertainmentThe Great Indian Kapil Show में होगी कार्तिक आर्यन की शादी

The Great Indian Kapil Show में होगी कार्तिक आर्यन की शादी

The Great Indian Kapil Show: द ग्रेट इंडियन कपिल शो अब टीवी नहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होता है. शो में अबतक कई बड़े स्टार्स ने चार-चांद लगाया है और आगे का एपिसोड देखने के लिए फैंस बेताब है. अपकमिंग एपिसोड में ऐसे कई सेलेब्स आ रहे हैं, जिन्हें देखकर दर्शक काफी खुश हो जाएंगे. शो का वीडियो सामने आया है, जिसमें अपकमिंग गेस्ट कौन होंगे, ये रिवील कर दिया गया है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और इसपर यूजर्स रिक्ट कर रहे हैं.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो में आएंगे ये गेस्ट
हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शो का नया प्रोमो जारी किया है. वीडियो में फराह खान, राजकुमार राव, अनिल कपूर, कार्तिक आर्यन और उनकी मां, एड शीरन, जान्हवी कपूर, सानिया मिर्जा, सानिया नेहवाल, मैरी कॉम, बादशाह जैसे सेलेब्स नजर आ रहे हैं. प्रोमो में एड शीरन स्टेज पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं. कपिल ने उनके साथ अपनी फोटोज भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.

Chandan Prabhakar: कपिल शर्मा शो में वापसी को लेकर ‘चंदू’ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे जो करने की इच्छा…

The Great Indian Kapil Show सीजन 1 के खत्म होने पर चंदन प्रभाकर ने कही ये बात, कहा- इसे सफल बनाने का कोई फॉर्मूला…

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा से पूछा शादी को लेकर सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मेरे जले पर नमक…’

कार्तिक आर्यन की होगी नकली शादी
प्रोमो में कार्तिक आर्यन की नकली शादी कपिल शर्मा की टीम करवाती है. कार्तिक कहते हैं, मैं इससे ज्यादा नर्वस कभी नहीं हुआ. वीडियो काफी मजेदार है. इसपर यूजर्स अलग-अलग कमेंट कर रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, कार्तिक आर्यन अपनी मां के साथ सचमुच डेडली कॉम्बिनेशन है. एक यूजर ने लिखा, अरे भाई ये तो बिल्कुल भी नहीं सोचा था कि एक दिन एड शीरन भी कपिल के शो पर आएगा. एक यूजर ने लिखा, ये एपिसोड ब्लॉकबस्टर होगा. बता दें कि आप द ग्रेट इंडियन कपिल शो नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

The Great Indian Kapil Sharma Show Trailer: कपिल शर्मा के शो में गुत्थी बन सुनील ने लूटी महफिल, जानें कब और कहां देख सकते है शो



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular