अयोध्या: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह-नक्षत्रों का राशि परिवर्तन बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. एक निश्चित अवधि पूरा करने के बाद सभी ग्रह एक राशि से निकलकर दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. ग्रहों की इस घटना को गोचर कहा जाता है. गोचर का सीधा संबंध सभी 9 ग्रहों और 12 राशियों पर पड़ता है. सूर्य से केतु तक सभी ग्रहों के राशि परिवर्तन की अवधि अलग-अलग होती है. जिसका प्रभाव सभी राशियों पर सकारात्मक व नकारात्मक रूप से पड़ता है.
ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को विशेष स्थान भी दिया जाता है. शनि एक पापी ग्रह है. शनि ग्रह न्याय के देवता है. इस ग्रह की चाल बेहद धीमी है. इसलिए ढाई साल में शनि देव राशि परिवर्तन करते हैं. शनि अपनी साढ़ेसाती और ढैय्या को लेकर ज्यादा चर्चा में रहते हैं.. शनि देव अभी कुंभ राशि में विराजमान है और 30 जून को शनि देव कुंभ राशि में उल्टी चाल चलने वाले हैं. शनि क उल्टी चाल चलने से सभी 12 राशियों पर इसका सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. तो चलिए इस रिपोर्ट में जानते हैं कि शनि की उल्टी चाल से किन राशियों के जातक की किस्मत में चमकने वाली है.
15 नवम्बर तक कुंभ राशि में में वक्री रहेंगे शनि
दरअसल अयोध्या की ज्योतिषी पंडित कल्कि राम बताते हैं कि ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को बहुत महत्वपूर्ण ग्रह माना जाता है. शनि अभी अपनी मूल राशि कुंभ में हैं. कुंभ राशि से शनि 30 जून को इसी राशि में वक्री हो जाएंगे यानी उल्टी चाल चलेंगे. शनि 30 जून को अपनी ही राशि यानी कुंभ में वक्री हो जाएंगे. शनि 15 नवम्बर तक कुंभ राशि में वक्री रहेंगे.
मेष राशि : मेष राशि के जातकों के लिए यह समय काफी अच्छा रहेगा. इस दौरान मेष राशि के जातकों को करियर में लाभ मिलेगा. लंबे समय से रुका हुआ धन वापस मिलेगा. व्यापार में मुनाफा होगा. शनि देव की कृपा से हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.
मिथुन राशि : मिथुन राशि के जातकों को शनि की उल्टी चाल से हर क्षेत्र में सफलता के योग बन रहे हैं. भाग्य का साथ मिलेगा.स्वास्थ्य संबंधित परेशानियां दूर होंगी. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
सिंह राशि: शनि की उल्टी चाल से सिंह राशि के जातकों के जीवन में खुशहाली आएगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए तरक्की के योग बनेंगे. इसके अलावा इस साल के अंत तक शनि इन राशि के जातकों को अच्छा फायदा पहुंचाएंगे.
कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों को कारोबार में सफलता मिलेगी. आपको अचानक से रुके धन की प्राप्ति होगी. सरकारी नौकरी में सफलता के प्रबल योग है. आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और कारोबार से जुड़ी योजनाओं में आपको धन कमाने के मौके मिलेंगे.
धनु राशि: धनु राशि के जातकों को करियर में शुभ फलों की प्राप्ति होगी और आपकी सभी योजनाएं सफल होंगी. धन का निवेश आपको बेहतर रिटर्न देगा. आपके कारोबार में इस वक्त अच्छी कमाई होगी और धन संपत्ति में वृद्धि के योग बनेंगे.
Tags: Astrology, Ayodhya News, Local18, Uttar Pradesh News Hindi
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 07:20 IST