Monday, November 18, 2024
HomeReligionघर के इस हिस्से में भूलकर भी न रखें झाड़ू, धन का...

घर के इस हिस्से में भूलकर भी न रखें झाड़ू, धन का होता है नाश, जानें वास्तु के 5 नियम, नहीं रूठेंगी मां लक्ष्मी

हाइलाइट्स

झाड़ू की मदद से हम घर की नकारात्मकता को दूर करते हैं.झाड़ू को ईशान कोण में न रखें. इससे घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है.

हम सभी के घरों में साफ-सफाई के लिए झाड़ू का उपयोग होता है. झाड़ू की मदद से हम घर की नकारात्मकता को दूर करते हैं, ताकि घर साफ-सुथरा रहे और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा बढ़े. लोक मान्यताओं में झाड़ू को माता लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. कहते हैं कि जहां पर साफ-सफाई रहती है, वहां पर माता लक्ष्मी का वास होता है. वास्तु शास्त्र में घर के लिए कई नियम हैं, उसमें बताया गया है कि किन वस्तुओं को कहां पर रखना चाहिए. बात झाड़ू की करें तो लोग उसका उपयोग करके घर में कहीं भी रख देते हैं या सही स्थान पर नहीं रखते हैं. यदि आप भी ऐसा करते हैं तो आपको इससे बचना चाहिए. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं झाड़ू से जुड़े वास्तु नियम और महत्वपूर्ण बातों के बारे में.

झाड़ू से जुड़े वास्तु नियम

1. घर के ईशान कोण में न रखें झाड़ू
वास्तु शास्त्र में ईशान कोण को महत्वपूर्ण माना जाता है. आपके घर के उत्तर और पूर्व दिशा के कोण को ईशान कोण कहते हैं. इसे देवी और देवताओं की दिशा मानते हैं. यह सकारात्मक ऊर्जा का केंद्र भी होता है. ऐसे में आप झाड़ू को ईशान कोण में न रखें. इससे आपके घर में वास्तु दोष उत्पन्न हो सकता है. धन आगमन में बाधा आती है. धन हानि होने की आशंका रहती है.

ये भी पढ़ें: माथे-गले पर लगाएं हल्दी का तिलक, कार्य में सफलता के साथ हो सकते हैं 5 फायदे, गुरु दोष भी मिटेगा

2. आग्नेय कोण यानी कि दक्षिण-पूर्व दिशा में भी आपको झाड़ू नहीं रखनी चाहिए. इसका संबंध अग्नि से होता है. यहां झाड़ू रखने से नकारात्मकता फैल सकती है.

3. घर में कहां पर रखें झाड़ू
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर के उत्तर-पश्चिम दिशा यानी वायव्य कोण या​ फिर पश्चिम दिशा में झाड़ू को रख सकते हैं. आप चाहें तो वहां पर पोंछा भी रख सकते हैं. यदि आप इन जगहों पर झाड़ू रखते हैं तो आपके सुख और समृद्धि में बढ़ोत्तरी हो सकती है. झाड़ू को हमेशा लिटाकर और छिपाकर रखें.

4. यदि आप पूजा घर या किचन में झाड़ू रखते हैं तो आपको तत्काल इस आदत को बदल देना चाहिए. इन दोनों जगहों पर झाड़ू न रखें. इससे वास्तु दोष होता है.

ये भी पढ़ें: सफेद मूली से चमक जाएगी किस्मत! सेहत के साथ तरक्की का पा सकते हैं वरदान, शुक्र दोष होगा दूर

5. कई बार झाड़ू टूट जाती है और बेतरतीब हो गई होती है तो लोग उसका भी उपयोग करते हैं. ऐसे झाड़ू को तुरंत हटा देना चाहिए. ऐसी झाड़ू वास्तु दोष के साथ अशुभ फलदायी मानी जाती है.

किस दिन करें नई झाड़ू का इस्तेमाल
पुरानी झाड़ू को हटाकर नई झाड़ू का उपयोग करना है तो वास्तुशास्त्र में भी उसके लिए नियम है. नई झाड़ू का उपयोग आप शनिवार के दिन करें तो अच्छा रहेगा. वह शुभ फलदायी होगी. आप नई झाड़ू हमेशा कृष्ण पक्ष के शनिवार को खरीदें तो ठीक रहेगा, शुक्ल पक्ष में खरीदी गई झाड़ू अशुभ मानी जाती है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular