Monday, November 25, 2024
HomeBusinessPlane से जमकर Travel कर रहे भारतीय, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

Plane से जमकर Travel कर रहे भारतीय, टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

Travel by Plane: भारत में बस और ट्रेन से सफर करने के मुकाबले लोग घरेलू या विदेश यात्रा में हवाई जहाज का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं. मास्टरकार्ड इकोनॉमिक्स इंस्टीट्यूट (एमईआई) की रिपोर्ट की मानें, तो भारत के लोग फिलहाल देश और विदेश जाने के लिए हवाई जहाज से जमकर सफर कर रहे हैं. मजे की बात यह है कि जो लोग विदेश भ्रमण करने के लिए जा रहे हैं, उनमें से सबसे अधिक वियतनाम जाने वालों की तादाद है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस साल के पहले तीन महीनों में ही 9.7 करोड़ यात्रियों ने भारतीय हवाईअड्डों से यात्रा की.

तीन महीने में टूटा 10 साल का रिकॉर्ड

मास्टरकार्ड इकोनॉमिक्स इंस्टीट्यूट (एमईआई) की तरफ से जारी ‘यात्रा रुझान 2024: सीमाओं से परे’ रिपोर्ट में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 13 बाजारों समेत कुल 74 बाजारों में यात्रा उद्योग के विकसित परिदृश्य को लेकर बड़े पैमान पर आंकड़ा पेश किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष 2024 में बढ़ते मध्यम वर्ग और हवाई मार्गों की क्षमता बढ़ने से पहले से कहीं अधिक भारतीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रा कर रहे हैं. साल के पहले तीन महीनों में ही 9.7 करोड़ यात्रियों ने भारतीय हवाईअड्डों से यात्रा की. महज 10 साल पहले इस आंकड़े तक पहुंचने में पूरा साल लग गया था.

सबसे अधिक वियतनाम गए लोग

रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू हवाई यात्री यातायात 2019 के स्तर से 21 फीसदी अधिक बढ़ गया, जबकि अंतरराष्ट्रीय यात्रा में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई. भारतीय यात्री तेजी से प्रमुख बाजारों का रुख कर रहे हैं. वर्ष 2019 की तुलना में जापान की यात्राओं में 53 फीसदी, वियतनाम की यात्राओं में 248 फीसदी और अमेरिका की यात्राओं में 59 फीसदी की वृद्धि हुई है. ऐसा अमेरिकी डॉलर के मजबूत रहने के बावजूद देखा गया है.

एक दिन में आप कितना गटक जाते हैं GST, पता है? नहीं तो पढ़िए

गर्मी में इन स्थानों पर जाएंगे भारतीय

इसके अलावा, एम्स्टर्डम, सिंगापुर, लंदन, फ्रैंकफर्ट और मेलबर्न टॉप के पांच गंतव्य हैं, जहां भारतीय यात्री इस साल की गर्मियों में जा रहे हैं. रिपोर्ट में उड़ानों की बुकिंग के आंकड़ों से यह आकलन पेश किया गया है. मास्टरकार्ड के मुख्य अर्थशास्त्री (एशिया प्रशांत) डेविड मान ने एक बयान में कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में उपभोक्ताओं में यात्रा करने की तीव्र चाहत और मंशा है और वे अपनी यात्राओं से बेहतरीन अनुभव हासिल करने के लिए अधिक समझदार हो रहे हैं.

RuPay क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदारी पर स्पेशल कैशबैक


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular