Friday, November 15, 2024
HomeEntertainmentNayak 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, फिर CM बने दिखाई देंगे...

Nayak 2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, फिर CM बने दिखाई देंगे अनिल कपूर

Nayak 2: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक नायक- द रियल हीरो हर किसी ने एक न एक बार देखी ही होगी. इस मूवी में अनिल कपूर और रानी मुखर्जी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म शिवाजी राव (अनिल कपूर) की यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पेशे से एक न्यूज रिपोर्टर रहता है, हालांकि अपनी स्मार्टनेस से एक दिन मुख्यमंत्री के पद तक पहुंच जाता है. अब, 23 साल बाद, कथित तौर पर नायक 2 पर काम चल रहा है. जी हां आपने सही पढ़ा. सीक्वल में अनिल कपूर और रानी मुखर्जी फिर से दर्शकों को एंटरटेन कर सकते हैं.

नायक 2 पर चला रहा है काम
निर्माता दीपक मुकुट ने ‘नायक 2’ के निर्माण की पुष्टि की और खुलासा किया है कि टीम जल्द ही एक अनाउंसमेंट करेगी. कथित तौर पर अनिल कपूर और रानी मुखर्जी को अपनी भूमिकाओं को दोहराने के लिए स्क्रिप्ट लिखी जा रही है, साथ ही अन्य अभिनेताओं को मुख्य किरदार निभाने के लिए लाया जा रहा है.

रानी मुखर्जी और अनिल कपूर के साथ बनेगी नायक 2
मुकुट ने मिड-डे को बताया, “हम सीक्वल की योजना बना रहे हैं, और मौजूदा कैरेक्टर के साथ कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं. मैंने बहुत समय पहले निर्माता एएम रत्नम से अधिकार खरीदे थे. हम अभी मुख्य किरदारों को ध्यान में रखते हुए और अन्य कलाकारों को भी शामिल करते हुए स्क्रिप्ट लिख ​​रहे हैं. जैसे ही स्क्रिप्टिंग पूरा हो जाएगा, हम आगे का रास्ता तय करेंगे. हमारे मन में कुछ निर्देशक हैं, लेकिन अभी तक किसी का नाम तय नहीं हुआ है.”

Also Read- No Entry 2 में बोनी कपूर ने नहीं किया भाई अनिल को कास्ट, दोनों के बीच बातचीत हुई बंद

Also Read-Neeyat Review: विद्या बालन की सस्पेंस-थ्रिलर ‘नीयत’ हुई रिलीज, अनिल कपूर ने दिया रिव्यू, बोले- शानदार फिल्म…

Also Read-जब इस एक्टर के कॉल करने पर भड़क गए थे अनिल कपूर! गुस्से में कहा था- तेरी ऐसी की तैसी…

क्या हो सकती है फिल्म की कहानी

दीपक मुकुट ने यह भी बताया कि उन्होंने अनिल कपूर और रानी मुखर्जी के साथ प्रारंभिक चर्चा शुरू कर दी है, हालांकि वे शुरुआती चरण में हैं. सीक्वल में नए अभिनेताओं को शामिल करने के बारे में उन्होंने कहा कि यह इस बात पर निर्भर करता है कि कैरेक्टर कैसे विकसित होते हैं और कौन से अभिनेता उनके लिए सबसे परफेक्ट फिट होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीक्वल में कहानी को वहीं से शुरू करने की तैयारी है, जहां से इसे खत्म किया गया था, जिसमें शिवाजी और उनके परिवार के सत्ता में रहते हैं.

नायक के बारे में अधिक जानकारी
नायक, 1999 की तमिल भाषा की फिल्म मुधलवन की रीमेक थी. अनिल कपूर के साथ, कलाकारों में रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, परेश रावल और जॉनी लीवर शामिल थे. 2001 में रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स और फैंस दोनों से खूब प्यार मिला था. यह साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक बनकर उभरी.

Also Read- Madgaon Express OTT: इस ओटीटी पर रिलीज हुई फिल्म मडगांव एक्सप्रेस, तीन दोस्तों की कहानी आपको खूब करेगी एंटरटेन


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular