श्याम बिंदी काले रंग के चंदन से तिलक के बीच में लगाते हैं.मान्यता है कि श्याम बिंदी श्रीकृष्ण के आंसुओं से बना है.
Benefits Of Shyam Bindi : सनातन धर्म में तिलक को बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. अक्सर आपने श्रद्धालुओं को तिलक लगाए हुए देखा है. इन्हीं तिलक में से एक तिलक है वैष्णव तिलक, जिसे भगवान कृष्ण, भगवान विष्णु के भक्त लगाते हैं. ये तिलक पीले चंदन से लगाया जाता है. जो नाक से लेकर माथे तक लगाना चाहिए और यही इसका नियम भी है. इसके बाद पीले चंदन के तिलक के बीच में एक काली बिंदी भी लगाई जाती है, जिसे “श्याम बिंदी” कहा जाता है. लेकिन कई लोग श्याम बिंदी के बारे में नहीं जानते कि आखिर ये क्या होती है? आपको बता दें कि श्याम बिंदी लगाने से जातक को कई लाभ मिलते हैं. इस बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. क्या है श्याम बिंदी?
श्याम बिंदी काले रंग के चंदन से तिलक के बीच में लगाते हैं. मान्यता है कि श्याम बिंदी श्रीकृष्ण के आंसुओं से बना है. इसे वैष्णव तिलक के बीच में लगाया जाता है.
यह भी पढ़ें – घर की किस दिशा में रखें चांदी की धातु? किस ग्रह को करती है प्रभावित? पंडित जी से जानें नियम और तरीका
2. आसुओं ने लिया बिंदी का रूप
जब श्रीकृष्ण मथुरा जा रहे थे, उस समय श्रीकृष्ण के आंखों से निकलें आंसुओं को गोपियों ने अपने माथे पर तिलक के रूप में धारण किया था और उन्हीं आसुओं ने बिंदी का रूप लिया. इसके अलावा भगवान कृष्ण को भी श्याम नाम से जाना जाता है. ऐसे में आंसुओं से निर्मित काला चंदन श्याम बिंदी कहलाया. यह श्याम बिंदी वैष्णव तिलक के साथ अनिवार्य है.
3. बिना श्याम बिंदी के वैष्णव तिलक अधूरा
बिना श्याम बिंदी के वैष्णव तिलक पूर्ण नहीं होता है. अगर ये पूर्ण तिलक जो भक्त अपने मस्तक पर धारण करता है, उसके ऊपर भगवान कृष्ण का आर्शीवाद सदैव बना रहता है.
4. दूर होती नकारात्मक ऊर्जा
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो व्यक्ति श्याम बिंदी लगाता है. उसके जीवन से सारी नकारात्मकता चली जाती है और किसी भी प्रकार की निगेटिव एनर्जी व्यक्ति को प्रभावित नहीं कर पाती. इस तिलक को लगाने से जातक के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार बढ़ जाता है.
यह भी पढ़ें – क्या शादीशुदा महिला पहन सकती है काला धागा? पैर या हाथ किसमें धारण करना शुभ? जानें इसके नियम
5. दूर होता है ग्रह दोष
किसी व्यक्ति को अगर ग्रह दोष परेशान कर रहा है या राहु का प्रकोप है तो उन जातकों को श्याम बिंदी जरूर लगानी चाहिए. इससे ग्रह दोष और राहु के प्रकोप से मुक्ति मिलती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 12:02 IST