Apamarga Plant Ke Upay: हमारे आसपास तमाम ऐसे पेड़-पौधे होते हैं, जो सेहत का तो ख्याल रखते ही हैं, साथ ही पूज्यनीय भी होते हैं. चिरचिटा, लटजीरा यानी अपामार्ग इनमें से एक है. जी हां, हिन्दू धर्म में अपामार्ग का पौधा पीपल, तुलसी, शमी और अपराजिता जैसे पौधों की तरह पूजनीय है. इस पौधे में औषधीय और दैवीय दोनों ही तरह के गुण विद्यमान हैं. इसीलिए किसी भी हवन-पूजन में इसकी खास जरूरत होती है. इस पेड़ के कुछ उपाय करने से व्यक्ति की किस्मत चमक सकती है. साथ ही जीवन में सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति भी संभव है. चिरचिटा के उपाय करने से होने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य पं. ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-