अभिषेक जायसवाल/वाराणसी: न्याय के देवता शनि अपना नक्षत्र परिवर्तन करने जा रहे हैं. 2 जून 2024 को शनि गुरु के नक्षत्र पूर्वा भाद्रपद में प्रवेश करेंगे. जिसका सीधा असर 12 राशियों पर पड़ेगा. शनि का नक्षत्र परिवर्तन किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए बुरा फल देगा. तीन राशि वालों के लिए शनि का नक्षत्र परिवर्तन शुभ नहीं होगा. आइए जानते हैं किन राशियों के लिए यह नक्षत्र परिवर्तन अशुभ होगा.
काशी के ज्योतिषाचार्य पंडित संजय उपाध्याय ने बताया कि 2 जून को शाम 6 बजकर 42 मिनट पर शनि पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. नक्षत्र परिवर्तन से मेष, मकर और कुंभ राशि के लोगो को कई तरह की मुश्किलें झेलनी पड़ेंगी. शनि इन तीन राशि के लोगो को आर्थिक समस्याओं के साथ मानसिक और शारीरिक पीड़ा भी देंगे.
मेष राशिः शनि के नक्षत्र परिवर्तन से मेष राशि के लोगो को मानसिक समस्याएं परेशान करेंगी. क्योंकि इस दौरान शनि कुम्भ राशि के एकादश स्थान पर होंगे. ऐसे में इन्हें किसी भी काम को करने से पहले सौ बार सोचने की जरूरत होगी. वरना उनको इसका खामियाजा उठाना पड़ सकता है.
मकर राशिः मकर राशि के जातक दांत, नेत्र और पेट की समस्या से परेशान रहेंगे. इसके अलावा जमीन से जुड़ी पुरानी समस्याएं भी सामने आ सकती हैं. इतना ही नहीं वाहन के चोट का भय भी हो सकता है. इसके बचने के लिए इन्हें हनुमान जी अराधना जरूर करें.
कुंभ राशिः कुंभ राशि के जातकों को परिवारिक विवाद को शांति से सुलझाना पड़ेगा. इनके कार्यक्षेत्र में भी शनि मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. इसके अलावा इन्हें भी शारीरिक पीड़ा से जूझना होगा. घुटने और पैर में चोट की संभावना बनी हुई है.
Tags: Astrology, Hindi news, Local18, Religion 18
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 14:44 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.