Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainmentPM Modi के ग्रोथ इंजन पर मोहित हुईं रश्मिका मंधाना

PM Modi के ग्रोथ इंजन पर मोहित हुईं रश्मिका मंधाना

Animal मूवी की एक्ट्रेस रश्मिका मंधाना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि देश के इंफ्रास्ट्रक्चर में विकास में पीएम का अहम रोल है. एएनआई के साथ एक इंटरव्यू में मंधाना ने कहा कि Mumbai Trans Harbour Link के बनने से मुंबइकरों के लिए चलना काफी आसान हो गया है. इस लिंक को Atal Setu के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने कहा कि अटल सेतु बनने से मुंबई का यातायात काफी सुचारु हो गया है. अब लोगों को 2 घंटे के बजाय 20 मिनट लगते हैं.

पीएम मोदी की तारीफ में रश्मिका ने कही ये बात
रश्मिका मंदाना ने कहा कि बीते एक दशक में भारत ने काफी तरक्की की है. इस दौरान हुए इंफ्रा डेवलपमेंट से देश Smart countries में शामिल हो गया है. देश को कई बड़े हाईवे और एक्सप्रेसवे मिले हैं. जिस देश में रोड कनेक्टिविटी अच्छी होती है, वहां तरक्की भी उतनी ही तेजी से होती है. बता दें कि रश्मिका Pushpa 2 : The Rule में काम करने की तैयारी कर रही हैं. इसमें वह Allu Arjun के साथ नजर आएंगी.

Read Also: सलमान खान की फिल्म Sikandar में रश्मिका मंदाना की एंट्री, फैंस बोले- एक और ब्लॉकबस्टर…

भारत कहीं भी पिछड़ेगा नहीं
उन्होंने कहा कि इस तरक्की को देखकर लगता है कि भारत कहीं भी पिछड़ेगा नहीं. बीते 10 साल में हमारी प्रगति बहुत शानदार रही है. हमने बुनियादी ढांचा, रोड कनेक्टिविटी को बेहतर किया है. मुझे लगता है कि अब यह टाइम हमारा है. बता दें कि बीते साल नवंबर में रश्मिका मंधाना Deepfake का शिकार हो गई थीं. उनका एक वीडियो जारी किया गया था. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चिंता जताई थी. उन्होंने कहा था कि मीडिया को लोगों को इस संकट के बारे में एजुकेट करना चाहिए.

Read Also:Pushpa 2: आंखों में काजल, माथे पर सिन्दूर लगाए दिखी श्रीवल्ली, रश्मिका मंदाना के बर्थडे पर फैंस को मिला तोहफा


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular