Friday, November 15, 2024
HomeHealthNational Dengue Day 2024: नेशनल डेंगू दिवस डेट, इतिहास, 2024 थीम, महत्व...

National Dengue Day 2024: नेशनल डेंगू दिवस डेट, इतिहास, 2024 थीम, महत्व और पूरी डिटेल

National Dengue Day 2024: राष्ट्रीय डेंगू दिवस हर साल 16 मई को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को डेंगू बुखार के प्रति जागरूक करना है. डेंगू वायरस संक्रमित मादा मच्छरों मुख्य रूप से एडीज एजिप्टी मच्छर के काटने से लोगों के बीच फैलता है. गर्मी के दिनों में सबसे अधिक लोग डेंगू के शिकार होते हैं. जिसमें कई बार तो लोगों की जान भी चली जाती है. आज हम इस लेख के जरिए जानेंगे नेशनल डेंगू डे का इतिहास, थीम और महत्व…

नेशनल डेंगू दिवस का इतिहास क्या है?

हर वर्ष 16 मई को नेशनल डेंगू दिवस मनाया जाता है. जिसका उद्देश्य डेंगू जैसी बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना है. यह दिवस स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से मनाया जाता है. क्योंकि आज भी लोगों के बीच डेंगू जैसी गंभीर बुखार के प्रति जागरुकता की कमी है. इसलिए डेंगू डे को मनाने के पीछे का मकसद लोगों को इस खतरनाक बीमारी से जागरूक करना है.

नेशनल डेंगू दिवस 2024 की थीम

16 मई दिन गुरुवार को नेशनल डेंगू दिवस मनाया जाएगा. इस साल 2024 के लिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस की थीम “डेंगू रोकथाम: एक सुरक्षित कल के लिए हमारी जिम्मेदारी” है. वहीं साल 2023 में डेंगू दिवस की थीम का नाम डेंगू को हराने के लिए समझदारी का उपयोग करें था. गौरतलब है कि हर साल डेंगू दिवस की अलग-अलग थीम रखी जाती है.

Also Read: काला नमक और हींग खाने के फायदे जान चौंक जाएंगे आप

नेशनल डेंगू दिवस का महत्व

नेशनल डेंगू दिवस का महत्व खास है. डेंगू के बारे में जागरूकता बढ़ाने और निवारक उपायों को बढ़ावा देने के लिए इस दिन को मनाया जाता है. डेंगू बीमारी को नियंत्रित करने और खत्म करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के प्रति लोगों को जागरूक करना है. फिलहाल आपको बताते चलें कि कुछ आंकड़ों के अनुसार इस समय 100 से अधिक देशों में डेंगू का प्रकोप जारी है और विश्व भर की लगभग आधी आबादी इस समय डेंगू से प्रभावित है. यह बुखार एडीज मच्छरों के काटने के 5 से 6 दिन बाद लोगों के बीच देखने को मिलता है.

Also Read: थायराइड को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं ये 5 योगासन


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular