ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर ग्रह के राशि परिवर्तन से हर राशि के जातकों के जीवन पर सकारात्मक या फिर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.इसी तरह सूर्य के गोचर होने से भी कुछ राशियों को अपार लाभ मिलेगा.ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इन दिनों सूर्य मेष राशि में गोचर कर रहे हैं. इसके साथ ही 15 मई को मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे.सूर्य के इस गोचर से कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलेगा.
पाल बालाजी ज्योतिष संस्थान जयपुर जोधपुर के निदेशक ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि आज सूर्य 17:52 मिनट में मेष राशि से निकलकर वृषभ राशि में प्रवेश कर जाएंगे. इसके साथ वृषभ राशि में पूरे एक माह यानी 15 जून तक रहेंगे. सूर्य के इस गोचर से 6 राशियों पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ेगा. ज्योतिष में सूर्य को तेज, मान-सम्मान और यश, उच्च पद-प्रतिष्ठा, आदि का कारक ग्रह माना जाता है. ज्योतिष के अनुसार सूर्य का राशि परिवर्तन एक महत्वपूर्ण घटना मानी जाती है. जिसका प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. सिंह राशि के स्वामी सूर्य तुला राशि में नीच राशि तथा मेष राशि में उच्चराशिगत संज्ञक माने गए हैं. उच्च भाव में ग्रह अधिक मजबूत और बलशाली होते हैं. जबकि नीच राशि में ये कमजोर हो जाते हैं.
सूर्य को जल चढ़ाना सेहत के लिए फायदेमंद होता है
ज्योतिषाचार्य डा. अनीष व्यास ने बताया कि सेहत के नजरिये से भी महत्वपूर्ण सूर्य को जल चढ़ाना सेहत के लिए भी फायदेमंद है. उगते हुए सूर्य को चल चढ़ाने से शरीर को विटामिन डी की भरपूर मात्रा में मिलता है. .इससे शरीर स्वस्थ रहता है. इंसान का शरीर पंच तत्वों से बना होता है. इनमें एक तत्व अग्नि भी है. शरीर के ऊर्जा चक्र को सक्रिय करने में मददगार ज्योतिष ग्रंथों में भी सूर्य को आत्मा का कारक माना गया है. इसलिए सुबह जल्दी उठकर सूर्य देव के दर्शन से मन प्रसन्न होता है.
सूर्य का शुभ – अशुभ प्रभाव
डा. अनीष व्यास ने बताया कि सूर्य के शुभ प्रभाव से जॉब और बिजनेस में तरक्की के योग बनते हैं और लीडरशीप करने का मौका भी मिलता है. ज्योतिष में सूर्य को आत्माकारक ग्रह कहा गया है. इसके प्रभाव से आत्मविश्वास बढ़ता है. पिता, अधिकारी और शासकिय मामलों में सफलता भी सूर्य के शुभ प्रभाव से मिलती है.धन हानि और स्थान परिवर्तन भी सूर्य के कारण होता है. सूर्य के अशुभ प्रभाव से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां भी होती है.
उपाय
डा. अनीष व्यास ने बताया कि भगवान श्री विष्णु की उपासना करें. बंदर, पहाड़ी गाय या कपिला गाय को भोजन कराएं. रोज उगते सूर्य को अर्घ्य देना शुरू करें. रविवार के दिन उपवास रखे. रोज गुढ़ या मिश्री खाकर पानी पीकर ही घर से निकलें . जन्मदाता पिता का सम्मान करें, प्रतिदिन उनके चरण छुकर आशीर्वाद लें .भगवान सूर्य की स्तुति आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें .
डा. अनीष व्यास से जानते हैं सूर्य के वृषभ राशि में जाने पर सभी राशियों पर क्या होगा प्रभाव.
मेष राशि
अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, वरना पारिवारिक संबंध खराब होंगे.हालांकि धन स्थान में गोचर होने के कारण इनके लिए धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं.दांपत्य जीवन में मनमुटाव, तनाव पैदा होगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
वृषभ राशि
स्वभाव में क्रोध की अधिकता होगी. किसी प्रकार का पुराना रोग उभरने की आशंका है, इसलिए स्वास्थ्यगत लक्षणों पर बारीकी से नजर बनाए रखें.इस राशि के जो लोग नौकरी की तलाश में हैं उनकी इच्छा पूरी होगी.
मिथुन राशि
पारिवारिक जीवन के लिए यह समय ज्यादा ठीक नहीं कहा जा सकता। जीवनसाथी की बीमारी पर खर्च करना होगा। यात्रा के दौरान सावधानी रखें. इस राशि के विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी.
कर्क राशि
पारिवारिक और सामाजिक जीवन में प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. संतानपक्ष की ओर से कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा.नौकरीपेशा लोगों को तरक्की, पदोन्न्ति मिलने के योग हैं। अपनी कमाई से मकान, भूमि, वाहन खरीदने के योग बनेंगे. प्रेम संबंधों में गर्माहट आएगी.
सिंह राशि
आलस्य का त्याग करें और परिवार की सलाह जरूर लें. नौकरी में तरक्की, व्यापार में लाभ की स्थिति बनेगी. बेरोजगारों को अच्छा जॉब मिल सकता है. अविवाहितों के विवाह की बात बन जाएगी. नए प्रेम संबंध प्राप्त होंगे.
कन्या राशि
रोगों से मुक्ति भी मिलने वाली है. इस राशि वालों को एक बात का विशेष ध्यान रखना होगा कि किसी प्रकार का गलत कार्य, चोरी, झूठ बोलना या विवाहेत्तर संबंधों से बचें वरना प्रतिष्ठा धूमिल होते देर नहीं लगेगी.
तुला राशि
वाहन से दुर्घटना चोट लगने की आशंका है, निवेश किया गया पैसा डूब सकता है. दांपत्य जीवन में कड़वाहट आ सकती है. प्रेम संबंधों में धोखा मिल सकता है.हालांकि इन्हें इस बात से खुश हो जाना चाहिए कि सूर्य के इस गोचर के अंतिम सात दिनों में इन्हें कोई बड़ा लाभ मिल सकता है.
वृश्चिक राशि
विद्यार्थियों को कोई बड़ी सफलता हाथ लग सकती है.जिन लोगों के विवाह में रूकावट आ रही है वह दूर होगी.भौतिक सुख सुविधाएं प्राप्त होंगी लेकिन इसमें जीवनसाथी का सहयोग आवश्यक रहेगा.
धनु राशि
कोर्ट कचहरी के मामलों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह गोचर ठीक नहीं कहा जा सकता। बाहरी खान-पान का ध्यान रखें। अधिक मात्रा में भोजन करना दुखदायी हो सकता है.
मकर राशि
जीवनसाथी के साथ किसी बात पर मनमुटाव हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से सूर्य का गोचर मकर राशि वालों के लिए बेहतर रहेगा.पुराने रोगों से मुक्ति मिलेगी. बीमारियों पर हो रहा खर्च बंद होगा.
कुंभ राशि
भौतिक सुख-सुविधाएं, संपत्ति, वाहन सुख प्राप्त होगा. जो लोग कोई नया कार्य प्रारंभ करना है तो वक्त अच्छा है, कार्य शुरू कर सकते हैं. पार्टनरशिप में भी कार्य प्रारंभ किया जा सकता है. जो लोग जॉब बदलना चाहते हैं वे बदलाव कर सकते हैं। स्वास्थ्य की दृष्टि से वक्त सुधार का है.
मीन राशि
दंपतियों के बीच मनमुटाव चल रहा है उनके मतभेद दूर होंगे और फिर से अच्छे सुखद वैवाहिक जीवन का आनंद ले सकेंगे। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. स्वास्थ्य के लिहाल से समय बेहतरी का है. रोगों पर होने वाला खर्च कम होगा.
Tags: Dharma Aastha, Local18
FIRST PUBLISHED : May 15, 2024, 09:06 IST