माथे की लकीरें भविष्य से जुड़े संकेत देती हैं.माथे पर त्रिशूल का चिह्न हंसमुख व्यक्ति की पहचान हैं.
Forehead Lines Astro : समुद्र शास्त्र के माध्यम से हमारे शरीर की बनावट और शरीर पर बने चिह्नों के आधार पर भविष्य के बारे में जानकारी प्राप्ति की जा सकती है. इसी कड़ी में ज्योतिष विद्वानों के अनुसार, हमारे माथे पर ऐसी कई रेखाएं होती हैं जो हमारे भविष्य के बारे में हमें बहुत कुछ संकेत देती हैं. साथ ही इससे आप अपने व्यक्तित्व और आर्थिक स्थिति के बारे में भी जान सकते हैं. भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा के अनुसार हमारे मस्तक पर 7 लकीरें होती हैं. जिसे देखकर हमारे भविष्य और भाग्य के बारे में जानकारी मिल सकती है. इनका संबंध हमारे ग्रहों से भी होता है.
माथे की लकीरें इंसान के पूरे व्यक्तित्व और उसके व्यवहार के बारे में बताती हैं. अगर किसी व्यक्ति के माथे पर गोलाकार रेखाएं हैं या फिर आंखों के बीच में सीधी रेखा है, तो ऐसे लोग एक अच्छे वक्ता होते हैं. साथ ही ये लोग दिखने में खूबसूरत होते हैं. ऐसे लोग हर काम में कामयाबी हासिल करते हैं, इन्हें हर कार्य में सफलता मिलती है.
यह भी पढ़ें – आप भी हैं 3 बीएचके मकान के मालिक, भूलकर भी सभी कमरों को न बनाएं बेडरूम, किचन का रखें खास ख्याल
अगर किसी व्यक्ति के हंसते समय उनकी दोनों आइब्रो के बीच रेखा बनती हैं तो ऐसे लोगों का व्यक्तित्व बहुत दयालु होता है. साथ ही लोगों की मदद करने से ये लोग पीछे नहीं हटते.
ऐसे लोग जिनके मस्तक पर त्रिशुल या स्वास्तिक का निशान बनता है तो ऐसे व्यक्ति बहुत हंसमुख होते हैं. इनके आने से हमेशा रौनक बनी रहती है. इसके अलावा इनके जीवन में कभी धन की कमी नहीं होत. ये लोग अच्छा जीवन साथी पाते हैं और सुखमय जीवन बिताते हैं.
अगर आपके माथे पर अर्धचंद्राकार रेखाएं हैं तो आप बहुत भाग्यशाली व्यक्ति हैं. ऐसे लोगों के जीवन में हमेशा सुख सौभाग्य बना रहता है.
माथे पर 7 रेखाएं होती हैं सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि. आइए जानते हैं इनके बारे में.
शनि रेखा
जिन व्यक्ति के माथे पर शनि की रेखा बनती है, वे लोग गंभीर स्वभाव के होते हैं. यह रेखा माथे के बीच में होती है. ऐसे व्यक्ति जिनके मस्तक पर शनि रेखा है वे एक सफल ज्योतिषी और भविष्यवक्ता हो सकते हैं.
बृहस्पति रेखा
माथे पर अगर गुरु रेखा है जो की शनि रेखा के नीचे मौजूद होती है तो और थोड़ी लंबी भी होती है. तो ऐसा व्यक्ति का आत्मविश्वास मजबूत होता है. साथ ही ऐसे लोग अपनी बातों पर टिके रहते हैं. वहीं इनके भाग्य में सरकारी नौकरी का योग होता है.
मंगल रेखा
मंगल रेखा वाला व्यक्ति गुणीं होता है. ऐसे लोग बहुत साहसी, निडर, बुध्दि में तेज होते हैं. ये किसी उच्च पद पर पहुंचते हैं. मंगल रेखा बृहस्पति रेखा के नीचे होती है.
बुद्ध रेखा
बुद्ध रेखा माथे के बीचोबीच होती है. बुध रेखा लंबी होती है साथ ही व्यक्ति की दोनों कनपटियों के किनारों को स्पर्श करती दिखती हैं. ऐसे व्यक्ति महान गुणों वाला होता है और इनकी याददाश्त भी अच्छी रहती है.
शुक्र रेखा
शुक्र रेखा छोटी होती है ये रेखा बुध के ठीक नीचे मौजूद होती है. ऐसे लोग बहुत एक्टिव और सकारात्मक व्यक्तित्व के होते है.
यह भी पढ़ें – विवाह में हो रही है देरी? घर के मुख्य द्वार पर इस चीज से बनाएं स्वस्तिक, ग्रह दोष से भी मिलेगा छुटकारा
सूर्य रेखा
सूर्य की लकीरें व्यक्ति की सीधी आंख के भौंह के ऊपर होती है. ऐसे व्यक्ति बुद्धिमान होते हैं सूर्य रेखा छोटी होती है. ये सिर्फ आंख के ऊपर तक ही रहती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 10:29 IST