Friday, November 22, 2024
HomeSportsरोहित शर्मा और जय शाह ने लॉन्च की T20 World Cup के...

रोहित शर्मा और जय शाह ने लॉन्च की T20 World Cup के लिए टीम इंडिया की नयी जर्सी, देखें पहला लुक

T20 World Cup 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के बाद क्रिकेट प्रशंसकों पर टी20 वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ने वाला है. पूरा जून महीना क्रिकेट के इस वैश्विक आयोजन के नाम रहेगा. एक जून से वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है. भारत का पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड से होगा. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए एक नई जर्सी लॉन्च की गई. एक कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने नई जर्सी लॉन्च की. सोमवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक सादा कार्यक्रम में भारत के लिए टी20 विश्व कप किट का अनावरण किया गया. भारत का आधिकारिक किट पार्टनर एडिडास है.

अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा टी20 वर्ल्ड कप

टीम इंडिया के अभ्यास के लिए एक अलग कलर की जर्सी डिजाइन की गई है. टी20 वर्ल्ड का आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज में किया जा रहा है. बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया गया, जिसमें नई किट को लॉन्च करते दिखाया गया है. वीडिया में जय शाह और रोहित शर्मा नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं. नई किट में ट्रेनिंग किट, कोचिंग स्टाफ किट और मैच के लिए अलग किट शामिल है.

IPL 2024: विराट कोहली ने उसेन बोल्ट की तरह दौड़ लगाकर मनाया जश्न, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

IPL 2024 : ‍कोहली का यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने के करीब पहुंचा सनराइजर्स हैदराबाद का अनकैप्ड क्रिकेटर

ऐसी है टीम इंडिया की नई जर्सी

नई किट की बात करें तो ट्रेनिंग के लिए हल्के आसमानी रंग की जर्सी डिजाइन की गई है. दोनों बाजुओं के नीचे तक तीन पट्टियां हैं. पट्टियों के दोनों किनारे काले रंग के हैं और बीच में पीला रंग है. सीने पर दाईं ओर बीसीसीआई का लोगो लगा है. वहीं मेन किट की बात करें तो जर्सी हल्के नीले रंग की है. दोनों बाजू नारंगी रंग के हैं, जिसके किनारे पर हल्के नीले रंग की पट्टी है. कॉलर तीरंगे के रंग का है. सीने पर बाईं ओर बीसीसीआई का लोगो लगा है.

टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
रिजर्व प्लेयर : शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular