परमजीत /देवघर -सनातन धर्म में जब कोई व्यक्ति पैदा लेता है तो समय, तिथि, ग्रह नक्षत्र के अनुसार उस व्यक्ति की कुंडली बनाई जाती है. किसी किसी व्यक्ति की कुंडली में ऐसे राजयोग रहता है. जिसके प्रभाव से गरीब व्यक्ति बिना मेहनत किए भी धनवान बन जाता है. क्योंकि माना जाता है कि हमारा जीवन ग्रह नक्षत्र के अनुसार ही चलता है.
वहीं, शनि नवग्रह में सबसे धीमी गति से चलने वाले ग्रह माने जाते हैं. एक ग्रह मे वह कम से कम ढाई साल तक रहता है. लेकिन, अपनी स्थिति मे बदलाव करते ही रहता है.वह बदलाव व्यक्ति के कुंडली में ऐसे राजयोग का निर्माण कर देता है. जिससे व्यक्ति जिंदगी भर राजा की तरह जिंदगी जीता है. तोह आइये देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि कौन सा है वह राजयोग और कैसे कुंडली में बनता है?
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषआचार्य
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित है नंदकिशोर मुद्गल ने लोकल 18 से कहा कि जिस भी व्यक्ति के कुंडली में शश नामक राजयोग या पंच महापुरुष राजयोग बनता है. यह राजयोग शनि के द्वारा बनाया जाता है. उसकी किस्मत का ताला खुल जाता है. वह राजा की तरह जिंदगी जीता है. उस व्यक्ति के पास कभी भी आर्थिक समस्या उत्पन्न नहीं होती है.
कैसे बनता है शश नामक राजयोग
ज्योतिष आचार्य बताते हैं कि व्यक्ति के कुंडली में शनि केंद्र में उच्च का होकर बैठा हों. इसके साथ ही शनि देव किसी कुंडली के लग्न या चंद्रमा से 1,4,7,10वे स्थान मे तुला, मकर या कुम्भ मे विराजमान हों तो शश नामक राजयोग बनता है.
शश राजयोग बनाने से क्या पड़ता है प्रभाव
जिस भी व्यक्ति के कुंडली में शश राजयोग बनता है. उसकी आर्थिक स्थिति सुधर जाती है. इसके साथ ही आगे चलकर कोई बड़ा राजनेता बन सकता है. व्यक्ति अगर किसी गरीब के घर में भी पैदा लिया हो तो किस्मत उसको करोड़पति बना देता है. इसके साथ ही व्यक्ति कोई बड़ा अधिकारी भी बन सकता है.
Tags: Astrology, Deoghar news, Hindi news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 16:36 IST