Friday, November 15, 2024
HomeBusinessतिमाही नतीजों में Tata Motors मजबूत, बाजार में टूटा शेयर

तिमाही नतीजों में Tata Motors मजबूत, बाजार में टूटा शेयर

Tata Motors Share: मार्च में समाप्त हुए चौथी तिमाही के नतीजों में टाटा मोटर्स मजबूत हुई है, लेकिन सोमवार को बाजार में उसके शेयर में गिरावट दर्ज की गई. बाजार खुलने के साथ ही उसके शेयर में करीब 10 फीसदी तक गिरावट आ गई. हालांकि दोपहर के कारोबार तक उसमें सुधार हुआ, लेकिन फिर भी दोपहर 2.30 बजे तक वह 8.17 फीसदी नुकसान पर कारोबार कर रहा था. मीडिया की रिपोर्ट्स की मानें, तो तिमाही के नतीजों से बाजार खुश नजर नहीं आया. यही वजह है कि उसके शेयर में गिरावट देखी जा रही है. ब्रोकरेज फर्मों ने कंपनी के तिमाही नतीजों पर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है.

टाटा मोटर्स के मुनाफे में तीन गुणा से अधिक वृद्धि

बताते चलें कि वित्त वर्ष टाटा मोटर्स का वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना से अधिक बढ़कर 17,528.59 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी (जनवरी-मार्च) तिमाही में शुद्ध लाभ 5,496.04 करोड़ रुपये था. टाटा मोटर्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 1,19,986.31 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 1,05,932.35 करोड़ रुपये थी.

जगुआर लैंड रोवर का बेहतरीन प्रदर्शन

टाटा मोटर्स की ओर से शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, चौथी तिमाही के दौरान तीनों मोटर वाहन व्यवसायों ने मजबूत प्रदर्शन किया. कंपनी की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में एक बार फिर रिकॉर्ड प्रदर्शन किया. इस तिमाही में राजस्व 7.9 अरब पाउंड रहा, जो वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही की तुलना में 11 प्रतिशत अधिक है.

विराट-अनुष्का ने IPO में लगाया बड़ा दांव, इस हफ्ते 6 कंपनियां जारी करेंगी पब्लिक इश्यू

शेयरधारकों को बंपर लाभांश

निदेशक मंडल ने शेयरधारकों के अनुमोदन पर तीन रुपये प्रति साधारण शेयर तथा 3.10 रुपये प्रति ‘ए’ साधारण शेयर का अंतिम लाभांश और तीन रुपये प्रति साधारण शेयर तथा 3.10 रुपये प्रति ‘ए’ साधारण शेयर का विशेष लाभांश देने की सिफारिश की है. कंपनी का 31 मार्च 2024 को समाप्त वित्त वर्ष में एकीकृत शुद्ध लाभ 31,806.75 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष 2022-23 में यह 2,689.87 करोड़ रुपये था. एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 4,37,927.77 करोड़ रुपये रही, जो इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 में 3,45,966.97 करोड़ रुपये थी.

इश्यू प्राइस में 46 फीसदी उछाल के साथ इंडिजीन के शेयर लिस्टेड


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular