Saturday, December 21, 2024
HomeBusinessविराट-अनुष्का ने IPO में लगाया बड़ा दांव

विराट-अनुष्का ने IPO में लगाया बड़ा दांव

Upcoming IPO: घरेलू शेयर बाजार में पिछले हफ्ते की उथल-पुथल के बीच प्राथमिक बाजार में अब साल की बहुप्रतीक्षित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आने के लिए तैयार है. शेयर बाजार में इस हफ्ते कम से कम 6 कंपनियों के आईपीओ का इश्यू जारी किया जाएगा. इन्हीं आईपीओ में गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस कंपनी का भी पब्लिक इश्यू शामिल है, जिसके शेयरों में टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी अदाकारा पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी दांव खेला है. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने जनवरी 2020 में ही इस कंपनी के शेयरों को खरीदा है.

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस

गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का आईपीओ 15 मई 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 मई 2024 को बंद होगा. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा समर्थित कंपनी का आईपीओ 2,614.65 करोड़ रुपये का इश्यू है और कुल मिलाकर 4.14 करोड़ शेयरों के ताजा इश्यू का संयोजन है. इसमें 1,125.00 करोड़ रुपये और कुल मिलाकर 1,489.65 करोड़ रुपये के 5.48 करोड़ शेयरों की बिक्री की पेशकश की जाएगी. आईपीओ का प्राइस बैंड 258 से 272 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. इश्यू के लिए आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड गो डिजिट आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं और लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है.

वेरिटास एडवरटाइजिंग

वेरिटास एडवरटाइजिंग आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 13 मई, 2024 को खुलेगा 15 मई, 2024 को बंद हो जाएगा. वेरिटास एडवरटाइजिंग का आईपीओ 8.48 करोड़ का इश्यू है और पूरी तरह से 7.44 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है. वेरिटास एडवरटाइजिंग के आईपीओ का प्राइस बैंड 109 से 114 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है. होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड वेरिटास एडवरटाइजिंग आईपीओ के लिए बुक रनिंग इसके लीड मैनेजर हैं और मास सर्विसेज लिमिटेड को इश्यू के लिए रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है.

मंदीप ऑटो इंडस्ट्रीज आईपीओ

मनदीप ऑटो इंडस्ट्रीज को आईपीओ 13 मई, 2024 को खुलेगा और 15 मई, 2024 को बंद हो जाएगा. इसका आईपीओ 25.25 करोड़ रुपये का इश्यू है. इसके आईपीओ का प्राइस बैंड 67 रुपये प्रति शेयर है. जावा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड मनदीप ऑटो इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं और कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड को इसका रजिस्ट्रार है.

इंडियन इमल्सीफायर

इंडियन इमल्सीफायर के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन के लिए 13 मई, 2024 को खुलेगा और 16 मई, 2024 को बंद होगा. यह 42.39 करोड़ रुपये का इश्यू है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 125 से 132 रुपये प्रति शेयर है. एकाद्रिष्ट कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इंडियन इमल्सीफायर इस आईपीओ का लीड मैनेजर है और माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड को इसका रजिस्ट्रार है.

क्वेस्ट लेबोरेटरीज

क्वेस्ट लेबोरेटरीज का आईपीओ 15 मई, 2024 को खुलेगा और 17 मई, 2024 को बंद हो जाएगा. यह 43.16 करोड़ का इश्यू है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 93 से 97 रुपये प्रति शेयर है. श्रेनी शेयर्स लिमिटेड क्वेस्ट लेबोरेटरीज इस आईपीओ का लीड मैनेजर है और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू रजिस्ट्रार है.

धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें, काम पर आए क्रू मेंबर्स

रुल्का इलेक्ट्रिकल्स

रुल्का इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ 16 मई, 2024 को खुलेगा और 21 मई, 2024 को बंद होगा. यह 26.40 करोड़ का इश्यू है. यह इश्यू 8.42 लाख शेयरों के ताजा इश्यू का एक संयोजन है, जो कुल मिलाकर 19.80 करोड़ रुपये है और 2.81 लाख शेयरों की बिक्री की पेशकश है, जो कुल मिलाकर 6.60 करोड़ रुपये है. इसका प्राइस बैंड 223 से 235 रुपये प्रति शेयर है. बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड रुल्का इलेक्ट्रिकल्स इस आईपीओ का लीड मैनेजर और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार हैं.

पूर्वी मेदिनीपुर में सूखी मछली कारोबार पर मिसाइल लॉन्चिंग पैड से खतरा, मछुआरे चिंतित


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular