स्त्री की सीधी आंख फड़कना अशुभ माना जाता है.पुरुषों की सीधी आंख का फड़कना शुभ माना जाता है.
Twitching Of Eyes Auspicious Or Inauspicious : अक्सर आपने अपने बड़े-बुजुर्गों से ये कहते सुना होगा कि आंख फड़कना कई शुभ अशुभ संकेत देती है. ज्योतिष शास्त्र में आंख के फड़कने के बारे में विस्तार से बताया गया है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, अगर किसी महिला की बाईं आंख फड़कती है तो ये शुभ होता है. वहीं अगर महिला की दाईं आंख फड़कती है तो अशुभ संकेत माने जाते हैं. इसके विपरीत अगर किसी पुरुष की बाईं आंख फड़कती है तो अशुभ माना जाता है और दाईं का फड़कना शुभ माना जाता है. अगर आप कभी घर से बाहर जा रहे हैं तो उस वक्त आपकी आंख फड़कने लगे तो ऐसे में इसका क्या मतलब होता है? आइए जानते हैं इस बारे में भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.
1. घर से निकलते वक्त सीधी आंख का फड़कना
घर से निकलते समय अगर किसी स्त्री की दाईं आंख फड़क रही है तो इसे ज्योतिष शास्त्र में अशुभ माना गया है. वहीं पुरुष की सीधी आंख फड़कने को शुभ संकेत के रूप में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें – कैसे पहचानें कि खत्म होने वाला है बुरा वक्त? 4 संकेत माने जाते हैं बड़ा इशारा, भूलकर भी ना करें नजरअंदाज
2. विवाह के संकेत
इसके अलावा स्त्री की सीधी आंख के फड़कने पर यह विवाह के योग को भी दर्शाता है. लेकिन ये कुछ मामलों में सही सकता है. वहीं पुरूषों के लिए यह संकेत शुभ फलदाई माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में इसका मतलब किसी कार्य के सफल होने का संकेत भी हो सकता है.
3. घर से निकलते वक्त उल्टी आंख का फड़कना
अगर कोई स्त्री अपने किसी काम के लिए घर से बाहर जा रही है और घर से जाते समय उसकी उल्टी आंख फड़कना शुरू कर दे तो ये कार्य की सफलता का संकेत हो सकता है. स्त्री के लिए उल्टी आंख का फड़कना शुभ माना गया है. इसका अर्थ काम में आ रही बाधा दूर होने वाली है.
यह भी पढ़ें – मंदिर से प्रसाद के रूप में मिले हैं भगवान पर चढ़े फूल? घर लाकर क्या करें इनका, जानें पंडित जी से
4. कार्य में उत्पन्न होती है बाधा
इसी के साथ ही जब कोई पुरुष घर से किसी कार्य के लिए निकले और उसकी उल्टी आंख फड़कना शुरू कर दे तो इसे अशुभ कहा जाता है. इसे कार्य में उत्पन्न बाधा का संकेत माना गया है क्योंकि उल्टी आंख फड़कना पुरुषों के लिए शुभ नहीं मानी जाती है. ये अनेकों दिक्कतों की ओर इशारा करती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 11:31 IST