गंगा सप्तमी के दिन दान-पुण्य का विशेष फल माना जाता है. गंगा सप्तमी के दिन भगवान सूर्य और माता गंगा की पूजा की जाती है.
Ganga Saptami 2024 : हिंदू धर्म में गंगा नदी पवित्र नदियों में से एक मानी गई है और उनकी पूजा की जाती है. इसलिए हर वर्ष वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा सप्तमी मनाई जाती है. इस साल 14 मई 2024 को गंगा सप्तमी मनाई जा रही है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, इस दिन मां गंगा का जन्म हुआ था इसलिए इसे गंगा जयंती के रूप में भी जाना जाता है. मान्यता है कि इस दिन जो भक्त मां गंगा की पूजा सच्चे मन और विधि विधान के साथ करता है तो उसकी हर मनोकामना पूरी होती है और उसे ग्रह दोषों से मुक्ति मिलती है. इस बारे में अधिक जानकारी दे रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा.
गंगा सप्तमी के दिन क्या करना चाहिए?
-सनातन धर्म में इस दिन को बहुत खास माना गया है. ऐसे में आपको इस तिथि पर मां गंगा की पूजा करनी चाहिए. इसके साथ ही इस दिन दान-पुण्य भी जरूर करना चाहिए. इससे ग्रह दोष दूर होते है.
यह भी पढ़ें – इन 4 चीजों से जुड़ा है इंसान का भाग्य, रसोई में खत्म होने से पहले ही खरीद लें, नहीं तो हो सकता भारी नुकसान!
-गंगा सप्तमी के दिन जल्दी उठना चाहिए और गंगा नदी में स्नान करना चाहिए. मान्यता है कि इस दिन गंगा नदी में स्नान करने से पापों का नाश होता है और मोक्ष की होती है.
-अगर आप गंगा नदी में स्नान करने जा सकते हैं, तो जरूर जाएं और यदि किसी कारणवश आप नहीं जा सकते हैं, तो नहाने के पानी में गंगाजल मिलाएं फिर इस जल से स्नान करें.
-गंगा सप्तमी के दिन भगवान सूर्य और माता गंगा की पूजा की जाती है. इसलिए पूजा पूरे विधि विधान के साथ करें. मां गंगा को मिठाई, फल, नैवेद्य अर्पित करें, धूप-दीप प्रज्वलित करें आखरी में मां गंगा की आरती करके पूजा संपन्न करें.
-गंगा सप्तमी के दिन दान-पुण्य का विशेष फल माना जाता है. कहते हैं कि यदि इस दिन कोई व्यक्ति दान करता है तो उसे शुभ फलों की प्राप्ति होती है.
गंगा सप्तमी के दिन न करें ये काम
-मां गंगा की पूजा के दौरान आपको सकारात्मक और शुद्ध विचार रखने चाहिए. किसी के भी प्रति मन में बुरे विचार रख कर पूजन न करें. इससे आपकी पूजा संपन्न नहीं मानी जाएगी.
-मां गंगा की पूजा शांत मन से करें. किसी से बातचीत करते हुए पूजा में मन नहीं लगता है इसलिए शांत, एकाग्रता के साथ मां गंगा की आराधना करें.
यह भी पढ़ें – आप भी हैं 3 बीएचके मकान के मालिक, भूलकर भी सभी कमरों को न बनाएं बेडरूम, किचन का रखें खास ख्याल
-इस दिन उपवास रखें, अगर आप उपवास नहीं रख पा रहे हैं तो तामसिक आहार से दूरी रखें.
-गंगा सप्तमी के दिन दान-पुण्य का शुभ फल जातक को मिलता है. तो इस बात का ख्याल रखें कि यदि आपके द्वार पर कोई कुछ मांगने आता है, तो उसे खाली हाथ न भेजें. कुछ न कुछ दान जरूर दें.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Ganga
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 09:43 IST