Monday, November 18, 2024
HomeSportsDC vs RCB, IPL 2024: रजत पाटीदार के अर्द्धशतक के दम पर...

DC vs RCB, IPL 2024: रजत पाटीदार के अर्द्धशतक के दम पर आरसीबी ने बनाए 187 रन

DC vs RCB, IPL 2024: रजत पाटीदाक के शानदार अर्धशतक के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया है. विराट कोहली ने क्रीज पर आते ही चौके और छक्के बरसाए. हालांकि वह ज्यादा देर टिक नहीं पाए और 13 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गए. विराट से पहले आरसीबी ने अपने कप्तान फाफ डुप्लेसी का विकेट गंवाया. डुप्लेसी 7 गेंद पर 6 रन बनाकर आउट हुए. कोहली ने अपनी पारी में तीन बड़े-बड़े छक्के और एक चौका लगाया. विराट के आउट होने के बाद रजत पाटीदार आए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 32 गेंद पर 52 रन बनाए. अपनी पारी में पाटीदार ने तीन चौके और तीन छक्के जड़े.

विल जैक्स ने भी खेली 42 रनों की पारी

आरसीबी को पहला झटका कप्तान फाफ के रूप में तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर लगा. विराट कोहली पारी के चौथे ओवर में आउट हुए. उस समय टीम का स्कोर 36 रन था. उसके बाद रजत पाटीदार और विल जैक्स ने तीसरे विकेट के लिए 88 रनों की साझेदारी की. दोनों ने काफी तेजी से रन बनाए. जैक्स ने 29 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली और अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. कैमरुन ग्रीन ने भी नाबाद 32 रन बनाकर टीम का समर्थन किया.

IPL 2024 : आईपीएल के इस ओवर में गिर रहे हैं सबसे अधिक विकेट, रन बनाने के लिए सबसे बेहतर ओवर रहा है तीसरा ओवर

IPL 2024: अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार के परिवार से मिले विराट कोहली, देखें दिल छू लेने वाला VIDEO

दिनेश कार्तिक शून्य पर आउट

ग्रीन जिस समय क्रीज पर थे उस समय उन्हें दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिली. महिपाल लोमरोर थोड़ी देर उनके साथ रहे. ग्रीन ने 24 गेंद पर एक चौका और दो छक्के की मदद से 32 रन जोड़े. दिनेश कार्तिक और स्वप्निल सिंह एक के बाद एक शून्य पर आउट हुए. करन शर्मा 6 रन के निजी स्कोर पर आखिरी ओवर में रनआउट हो गए. दिल्ली की ओर से खलील अहमद और रासिख डार सलान ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. इशांत शर्मा, कुलदीप यादव और मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिले. आज जो भी टीम जीतेगी, उसकी प्लेऑफ के लिए दावेदारी मजबूत होगी.

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल.
दिल्ली कैपिटल्स (प्लेइंग इलेवन) : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), शाई होप, कुमार कुशाग्र, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल (कप्तान), कुलदीप यादव, रसिख दार सलाम, मुकेश कुमार, इशांत शर्मा, खलील अहमद.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular