Saturday, October 19, 2024
HomeReligionSaptahik Kark Rashifal 12 to 18 May 2024: कर्क राशि वाले लोगों...

Saptahik Kark Rashifal 12 to 18 May 2024: कर्क राशि वाले लोगों को इस सप्ताह रहना होगा सतर्क

Saptahik Kark Rashifal 12 to 18 May 2024: सप्ताहिक कर्क राशिफल
यह सप्ताह शिक्षा की दृष्टि से विद्यार्थियों के लिए अति उत्तम परिणाम देने वाला रहेगा. विद्यार्थीयों को गणित, भौतिक एवं रसायन सम्बन्धी विषयों में अधिक मेहनत की आवश्यकता है.

करियर /बिजनेस- यदि आप इंजीनियरिंग, आर्किटेक्ट आदि की तैयारी कर रहे हैं , तो आपको निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगी. यदि कोई सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं , तो आपको अपनी मेहनत का फल प्राप्त हो जायेगा. यह समय कारोबारीयों के लिए उन्नति का है. समय का सदुपयोग कर कठिन परिश्रम करें.
रिलेशनशिप- इस सप्ताह अब जरूरी यह है कि आप अपनी तरफ से रिश्तों को मजबूती देने का काम करें. उत्साह में आकर किसी पारिवारिक सदस्य को कुछ बुरा न बोलें. रिश्ते आपके लिए कितने जरूरी हैं. पिछले सप्ताह आपको इसका उदाहरण भी मिला होगा.
हेल्थ- आपके कठोर स्वभाव के कारण घर में अक्सर तनाव का माहौल बना रहेगा. माता-पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी. संतान की तरफ से आपको शुभ समाचार प्राप्त होंगे. प्रसन्नता बनी रहेगी. छोटी-छोटी मौसमी बीमारियों का सामना आपको समय-समय पर करना पड़ सकता है. खून की कमी से शरीर की शक्ति क्षीण होगी, परन्तु शीघ्र ही आप इन बीमारियों पर विजय प्राप्त कर लेंगे. आप दुगुनी स्फुर्ति से सभी कार्य सम्पन्न करेंगे.
लकीडेट-13, 14, 18
कलर-गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी- किसी भी मुद्दे पर राय देते समय उत्तेजित ना हों,
उपाय: प्रतिदिन भगवान शिव की पूजा में शिवमहिमा स्तोत्र का पाठ करें तथा सोमवार के दिन चावल, चीनी, मिश्री आदि का दान करें.

Also Read: Mohini Ekadashi 2024 Date: मोहिनी एकादशी कब है? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और पारण करने का सही समय

ज्योतिष संबंधित चुनिंदा सवालों के जवाब प्रकाशित किए जाएंगे
यदि आपकी कोई ज्योतिषीय, आध्यात्मिक या गूढ़ जिज्ञासा हो, तो अपनी जन्म तिथि, जन्म समय व जन्म स्थान के साथ कम शब्दों में अपना प्रश्न radheshyam.kushwaha@prabhatkhabar.in या WhatsApp No- 8109683217 पर भेजें. सब्जेक्ट लाइन में ‘प्रभात खबर डिजीटल’ जरूर लिखें. चुनिंदा सवालों के जवाब प्रभात खबर डिजीटल के धर्म सेक्शन में प्रकाशित किये जाएंगे.


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular