Saturday, December 21, 2024
HomeBusinessGo Digit IPO को मिला विराट-अनुष्का का साथ

Go Digit IPO को मिला विराट-अनुष्का का साथ

Go Digit IPO: बेंगलुरु बेस्ड बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बहुचर्चित जोड़ी विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का साथ मिल गया है. गो डिजिट का आईपीओ शेयर मार्केट में 15 मई 2024 को खुलेगा और ये दोनों चर्चित जोड़ी इसका इश्यू जारी होने से पहले ही करीब 2.5 करोड़ रुपये के निवेश पर 263 फीसदी का शानदार मल्टीबैगर रिटर्न देने को तैयार दिख रहे हैं. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 272 रुपये तय किया गया है. इन दोनों जोड़ी के निवेश का मूल्य 9.06 करोड़ हो जाएगा, जिस पर अनुमानित लाभ 6.56 करोड़ रुपये है.

विराट-अनुष्का ने जनवरी 2020 में किया निवेश

मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार जनवरी 2020 में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली ने एक प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 75 रुपये की शेयर कीमत पर 266,667 शेयर खरीदे. उन्होंने इन शेयरों की खरीद पर करीब 2 करोड़ रुपये का निवेश किया. वहीं, क्रिकेटर विराट कोहली की बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा ने 75 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से कंपनी के 66,667 शेयर खरीदकर 50 लाख रुपये का निवेश किया. हायर प्राइस बैंड पर उनके निवेश का अनुमानित मूल्य लगभग 1.85 करोड़ रुपये होगा. इस निवेश के बाद विराट कोहली को 5.25 करोड़ का मुनाफा होने की उम्मीद है, जबकि शर्मा का मुनाफा 1.31 करोड़ रुपये हो सकता है. इन दोनों जोड़ी का ज्वाइंट रिटर्न 6.56 करोड़ रुपये होने की संभावना है.

15 मई को खुलेगा गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस का IPO, प्राइस बैंड 258-272 रुपये प्रति शेयर

गो डिजिट आईपीओ विवरण

गो डिजिट ने शुक्रवार को घोषणा की है कि करीब 2,615 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मई को खुलेगा और 17 मई को बंद होगा. इसका प्राइस बैंड 258 से 272 रुपये प्रति शेयर होगा. आईपीओ में 1,125 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का ताजा अंक और 54,766,392 शेयरों की बिक्री की पेशकश (ओएफएस) शामिल है. निवेशकों के पास अधिकतम 55 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगाने का अवसर है. इसके बाद 55 शेयरों की वृद्धि होगी. आईपीओ आवंटन में योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिए 75 फीसदी, गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 फीसदी और खुदरा निवेशकों के लिए शेष 10 फीसदी आरक्षित है.

गोल्ड लोन पर 20,000 से अधिक नहीं मिलेगा कैश, आरबीआई ने दिया निर्देश

ये बने हैं गो डिजिट आईपीओ के रजिस्ट्रार

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ऑफर के रजिस्ट्रार हैं. इक्विटी शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है.

अक्षय तृतीया पर लोगों ने लूट लिया बाजार! गोल्ड ज्वैलरी पर उमड़ पड़ा हुजूम


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular