Friday, November 1, 2024
HomeBusinessDonald Trump: मुंबई में डोनाल्ड ट्रंप का 78 मंजिला आलीशान लग्जरी टावर,...

Donald Trump: मुंबई में डोनाल्ड ट्रंप का 78 मंजिला आलीशान लग्जरी टावर, दूसरे शहरों में बनाने की तैयारी

Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. उनकी सीधी टक्कर डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस से है. दुनिया भर के लोग डोनाल्ड ट्रंप को एक शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति तौर पर ही जानती है. लेकिन, यह बहुत कम लोग ही जानते हैं कि अमेरिका का राष्ट्रपति बनने से पहले डोनाल्ड ट्रंप रियल स्टेट सेक्टर के दिग्गज कारोबारी भी हैं. उनका रियल स्टेट का कारोबार दुनियाभर में फैला हुआ है. इतना जानने के बाद भी आप हैरान नहीं हुए होंगे. अब आपके चौंकने की बारी है और वह इसलिए हमारे देश भारत में भी डोनाल्ड ट्रंप का रियल स्टेट कारोबार खड़ा है. देश की औद्योगिक राजधानी मुंबई में लग्जरी अपार्टमेंट वाला करीब 78 माले का ट्रंप टावर बनकर तैयार हो गया है. इसके अलावा, दो शहरों में प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है और चार अन्य शहरों में प्रोजेक्ट का काम शुरू होने वाला है.

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से कमाए 2.3 मिलियन डॉलर

न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने कार्यकाल के आरंभिक दो सालों में विदेशों से 73 मिलियन डॉलर की आमदनी की थी. इसमें से ट्रंप ने भारत से लाइसेंसिंग सौदों के जरिए लगभग 2.3 मिलियन डॉलर की कमाई की और भारत में 1,45,400 डॉलर का टैक्स अदा किया. वहीं, उन्होंने अमेरिका में मात्र 750 डॉलर टैक्स का भुगतान किया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाइट हाउस में अपने पहले दो सालों के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने सबसे अधिक कमाई स्कॉटलैंड और आयरलैंड में गोल्फ संपत्तियों से की. इसके अलावा, उन्होंने फिलीपींस से 3 मिलियन डॉलर, भारत से 2.3 मिलियन डॉलर और तुर्की से 1 मिलियन डॉलर का राजस्व भी अर्जित किया.

ट्रिबेका डेवलपर्स भारत में संभालती है डोनाल्ड ट्रंप का कारोबार

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी का लाइसेंसधारी कंपनी ट्रिबेका डेवलपर्स रियल स्टेट का कारोबार संभालती है. ट्रिबेका डेवलपर्स ने पहले मैक्रोटेक डेवलपर्स और पांचशील रियल्टी को ट्रंप टावर्स के विकास का ठेका दिया था. लेकिन अब, ट्रिबेका ने सभी आगामी ट्रंप टावर प्रोजेक्ट्स को स्वतंत्र रूप से प्रबंधित और निर्माण करने की योजना बनाई है. इन परियोजनाओं के लिए कीमतें 10.40 करोड़ रुपये से शुरू होकर 19.05 करोड़ रुपये तक जाती हैं.

इसे भी पढ़ें: शेयर बाजार ने जमकर मनाया दिवाली का जश्न, मुहूर्त ट्रेडिंग में 335 अंक उछलकर बंद हुआ सेंसेक्स

मुंबई और पुणे में ट्रंप टावर

रिपोर्ट में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत में भी कई बड़ी परियोजनाओं में अपना निवेश किया है. उनकी कंपनी रियल एस्टेट परियोजनाओं को भारत में तेजी से बढ़ा रही है. वह ट्रंप नाम से जुड़ी लग्जरी प्रॉपर्टीज का कारोबार कर रही है. महाराष्ट्र के पुणे और मुंबई में डोनाल्ड ट्रंप की कंपनी ने ट्रंप टावर के नाम से दो परियोजनाओं का काम पूरा कर दिया है. इसके अलावा, उनकी कंपनी दिल्ली से सटे गुरुग्राम और कोलकाता में भी ट्रंप टावर के नाम से आवासीय परियोजनाओं का शुरू कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें: बच्चों का भी PAN Card बनता है, क्या आप जानते हैं?


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular