Kadamb ke Phool ke Upay: सनातन धर्म में कोई भी पूजा-पाठ फूलों के उपयोग के बिना अधूरी मानी जाती है. मान्यता है कि जिन घरों में फूल लगे होते हैं, वहां का वातावरण शुद्ध और खुशनुमा बना रहता है. वैसे तो ऐसे कई फूल हैं, लेकिन कदंब का फूल इनमें से एक है. इस फूल का ज्योतिष शास्त्र में भी जिक्र है. ऐसे में इस फूल के कुछ उपाय करने से भाग्य का उदय होता है और अधूरे पड़ कामों में तेजी आ सकती है. हालांकि, ध्यान रहे कि इस उपाय को करते समय कोई टोके नहीं. कदंब के फूलों से जुड़े कुछ उपायों के बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-
कदंब के फूल के उपाय और उसके लाभ
श्रीकृष्ण से है संबंध: ऋषिकांत शास्त्री बताते हैं कि, ज्योतिष शास्त्र में कदंब के फूल को बेहद प्रभावशाली फूल माना गया है. मान्यता है, कि भगवान श्रीकृष्ण को भी कदम का फूल बेहद प्रिय है. भगवान कृष्ण कदंब के वृक्ष पर ही बैठकर बांसुरी बजाया करते थे. इसकी छांव भी उन्हें खूब भाती थी.
भगवान कृष्ण की होगी कृपा: भगवान कृष्ण की कृपा पाने के लिए उन्हें कदंब का फूल अर्पित करना चाहिए. माना जाता है ऐसा करने से भगवान कृष्ण की कृपा मिलती है, साथ ही घर परिवार में सुख समृद्धि आती है. अधूरे पड़े कामों में तेजी भी आ सकती है.
मां लक्ष्मी की होगी कृपा: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कदंब के फूल को अपने घर के मंदिर या धन स्थान पर रखने से माता लक्ष्मी और भगवान नारायण का आशीर्वाद मिलता है. आर्थिक तंगी दूर होती है. घर के धन में वृद्धि होती है, और कर्ज समाप्त होता है.
प्रेम संबंधों में आएगी मधुरता: माना जाता है कि यदि कदंब के फूल को पति पत्नी साथ में मिलकर भगवान कृष्ण और राधा रानी को अर्पित करें तो इससे उनके वैवाहिक जीवन में मधुरता और प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बनी रहती है.
कुंडली में गुरु ग्रह होगा मजबूत: भगवान विष्णु को कदंब का फूल चढ़ाने से गुरु ग्रह कुंडली में अनुकूल होते हैं. गुरु की स्थिति सुधरती है, और नौकरी, शिक्षा, व्यापार आदि में उन्नति एवं लाभ प्राप्त होता है.
ये भी पढ़ें: ठीक-ठाक कमाई फिर भी घर में नहीं है खुशहाली? तुरंत अपनाएं सुपारी के 4 आसान उपाय, दूर हो जाएगी हर परेशानी!
ये भी पढ़ें: चांदी का छल्ला क्यों पहनना चाहिए? कौन सी उंगली में करें धारण, किस ग्रह से है संबंध, पंडित जी से जानें लाभ
राहु के दुष्परिणाम कम होंगे: मान्यताओं के अनुसार, यदि कदंब के फूल को घर के मुख्य द्वार पर तोरण के रूप में लगाया जाए, तो इससे घर में सकारात्मकता बढ़ती है और राहु के दुष्प्रभाव कम होते हैं.
Tags: Astrology, Dharma Aastha
FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 08:31 IST