46 Years Of Muqaddar Ka Sikandar: अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ ने दिवाली के मौके पर रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी थी. 27 अक्टूबर, 1978 को रिलीज हुई इस फिल्म ने उस दौर में प्रॉफिट का एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे 17 साल तक कोई नहीं तोड़ पाया. यह फिल्म अपने समय की सबसे बड़ी दिवाली हिट्स में से एक रही, जिसमें रेखा, विनोद खन्ना और राखी जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल थे.
दिवाली पर अमिताभ बने ‘डॉन’
प्रकाश मेहरा द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने ‘सलाम-ए-इश्क’ जैसे गाने से दर्शकों को दीवाना बना दिया था. उस साल ‘कसमे वादे,’ ‘डॉन,’ और ‘त्रिशूल’ जैसी हिट्स के बाद ‘मुकद्दर का सिकंदर’ अमिताभ की चौथी बड़ी हिट साबित हुई. यह फिल्म सिर्फ 1.3 करोड़ के बजट में बनाई गई थी और इसने भारत में 9 करोड़ का नेट कलेक्शन किया और बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई.
17 साल तक कायम रहा ये रिकॉर्ड
‘मुकद्दर का सिकंदर’ ने 1978 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का ताज पहना था और अगले 7 सालों तक यह दिवाली की सबसे मुनाफे वाली फिल्म रही. हालांकि, 1985 में अमिताभ बच्चन ने अपनी ही फिल्म ‘मर्द’ से इस रिकॉर्ड को चुनौती दी. सिर्फ 1 करोड़ के बजट में बनी ‘मर्द’ ने 8 करोड़ की कमाई की और लगभग 700% का प्रॉफिट कमाया.
कौन तोड़ पाया ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का रिकॉर्ड?
पूरे 17 सालों तक ‘मुकद्दर का सिकंदर’ दिवाली की सबसे प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म रही. यह सिलसिला 1995 में खत्म हुआ जब शाहरुख खान की ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ ने यह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और दिवाली की सबसे प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म बन गई. इस तरह, 46 साल बाद भी ‘मुकद्दर का सिकंदर’ का जादू बरकरार है.
Also read:29 Years Of DDLJ: आखिर किस वजह से 1 बार नहीं, 4 बार शाहरुख खान ने कहा था फिल्म के लिए ना, बाद में बन गई हिस्ट्री
Also read:अमिताभ बच्चन और रेखा की रोमांटिक सीन ने जया बच्चन को क्यों किया रोने पर मजबूर, बाद में अमिताब ने कही थी ये बड़ी बात
Also read:आखिर कैसे टूट गया अमिताभ बच्चन और रेखा का रिश्ता, इस फिल्म के बाद दोनों ने एक दूसरे से कभी नहीं की बात