Monday, November 18, 2024
HomeReligionदिन दूनी-रात चौगुनी तरक्की का नुस्खा... इस पक्षी का पंख घर में...

दिन दूनी-रात चौगुनी तरक्की का नुस्खा… इस पक्षी का पंख घर में यहां रखें, जीवन में खुशियों की हो जाएगी एंट्री

Money Vastu Tips: हमारे आसपास तमाम ऐसी चीजें होती हैं, जो जीवन पर सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव डालती है. वास्तु शास्त्र में इन सभी चीजों को लेकर बताया गया है. इसमें कुछ वस्तुएं ऐसी होती हैं, जो घर पर सुख-समृद्धि लेकर आती हैं. कबूतर ऐसी ही चीजों में से एक है. शास्त्रों के अनुसार, कबूतर का घर आना-जाना शुभ होता है. कबूतर के पंख घर पर रखने से कर्ज मुक्ति, धन की कमी जैसी परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने के साथ घर में धन से जुड़ी परेशानियां नहीं होती हैं. अब सवाल है कि आखिर कबूतर का पंख घर में कहां रखें? घर में कबूतर पंख रखने के लाभ क्या है? इस बारे में News18 को बता रहे हैं उन्नाव के ज्योतिषाचार्य ऋषिकांत मिश्र शास्त्री-

घर में कबूतर के पंख रखने के चमत्कारी लाभ

परेशानियां होंगी दूर: ज्योतिषाचार्य के अनुसार, घर में कबूतर पक्षी का टूटा हुआ पंख रखना काफी ज्यादा शुभ माना जाता है. जिन घरों में कबूतर का टूटा हुआ पंख रखा जाता है वहां परेशानियां नहीं आती हैं. ऐसे में जिन घरों में कबूतर आते हैं और उनका टूटकर गिरा हुआ पंखा शुभ माना जाता है.

घर में आएगी खुशहाली: वास्तु शास्त्र के अनुसार, कबूतर के टूटकर गिरे पंख को सफेद कपड़े में बांधकर घर में रखना चाहिए. दरअसल, जिन घरों में कबूतर का टूटा हुआ पंख रखा जाता है वहां हमेशा खुशहाली वास करती है. साथ ही घर में मां लक्ष्मी की कृपा बरसती है.

तरक्की के खुलेंगे रास्ते: जो जातक घर में कबूतर का पंख रखते हैं उनके घर में धन की देवी का वास होता है. इससे मां लक्ष्मी की कृपा से घर में रहने वाले लोगों की आय बढ़ जाती है. साथ ही, सभी लोगों की अपने कार्यों में खूब तरक्की होती है.

तिजोरी नहीं होगी खाली: कबूतर के टूटे हुए पंख को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख सकते हैं. ऐसा करना भी शुभ होता है. माना जाता है कि, अगर तिजोरी में आप कबूतर का टूटा हुआ पंख रखते हैं तो वह तिजोरी कभी खाली नहीं रहती है.

ये भी पढ़ें:  Margashirsha Month 2024: मार्गशीर्ष माह शुरू, भगवान श्रीकृष्ण की पूजा से होगा लाभ, देखें व्रत-त्योहार की लिस्ट

ये भी पढ़ें:  सावधान..! साल 2025 में गुरु वक्री-नीच का मंगल, इन 4 राशिवालों की बढ़ेगी मुसीबत, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर!

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular