Monday, October 21, 2024
HomeEntertainment35 Years Of Chandni: श्रीदेवी से पहले रेखा को ऑफर हुई थी...

35 Years Of Chandni: श्रीदेवी से पहले रेखा को ऑफर हुई थी फिल्म, जाने फिल्म से जुड़े अनसुने किसे

यश चोपड़ा और श्रीदेवी की जोड़ी

35 Years Of Chandni: कई साल पहले यश चोपड़ा अपने करियर में एक मुश्किल दौर से गुजर रहे थे. उनकी पिछली कुछ फिल्में फ्लॉप हो चुकी थीं, और बड़े सितारे उनके साथ काम करने से कतरा रहे थे. उस समय श्रीदेवी ने उनका साथ दिया और उन्होंने फिल्म ‘चांदनी’ साइन की. श्रीदेवी के इस कदम ने यश चोपड़ा की किस्मत बदल दी और फिल्म ‘चांदनी’ ने ना सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया बल्कि ‘यशराज फिल्म्स’ को भी बचा लिया.आइये जानते है फिल्म से जुड़ी कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आप जानते होंगे.

फिल्म ‘चांदनी’ की ब्लॉकबस्टर सफलता

‘चांदनी’ 14 सितंबर 1989 को रिलीज हुई थी और यह उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई. इस फिल्म ने लगभग 6.80 करोड़ रुपये की कमाई की, जो उस समय के हिसाब से बहुत बड़ी रकम थी. यह फिल्म यश चोपड़ा के लिए एक नई शुरुआत लेकर आई और इसके बाद उन्होंने अपने बेटे आदित्य चोपड़ा के साथ कई हिट फिल्में बनाईं.

35 years of chandni

चांदनी के गानों की लोकप्रियता आज भी कायम

फिल्म ‘चांदनी’ के गाने आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. यशराज फिल्म्स ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर चांदनी के गानों की एक झलक शेयर की है, जिसमें बताया गया कि 35 साल बाद भी लोग इन गानों को लूप में सुनते हैं. श्रीदेवी की खूबसूरती और गानों की मेलोडी ने इस फिल्म को एक आइकॉनिक स्टेटस दिया है.

चांदनी से जुड़े अनसुने किस्से

फिल्म ‘चांदनी’ के बारे में कई ऐसी बातें हैं जो लोगों को शायद ही पता हों. जैसे कि इस फिल्म के लिए यश चोपड़ा ने सबसे पहले रेखा को अप्रोच किया था, लेकिन उन्होंने इसे करने से मना कर दिया. इसके बाद जूही चावला और माधुरी दीक्षित ने भी इसे करने से इंकार कर दिया था. आखिरकार श्रीदेवी ने यह फिल्म साइन की और इसे अपनी शर्तों पर किया.

श्रीदेवी की शर्त और यश चोपड़ा का फैसला

श्रीदेवी ने यश चोपड़ा को कहा था कि अगर फिल्म हिट होगी तो ही वे अपनी फीस लेंगी, नहीं तो वह काम मुफ्त में करेंगी. यह बात यश चोपड़ा ने अपने आखिरी इंटरव्यू में शाहरुख खान से भी शेयर की थी. यह फिल्म सुपरहिट रही और श्रीदेवी को हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार के रूप में पहचान मिली.

Also read:श्रीदेवी का डेडिकेशन, जब 104 डिग्री बुखार में भी कि शूटिंग

Also read:श्रीदेवी के करियर की सबसे अंडररेटेड सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

Also read:श्रीदेवी के ‘इंग्लिश विंग्लिश’ को-स्टार ने बताया किन मामलों में जान्हवी दिलाती हैं मां की याद



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular