Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionलंबे समय से रुके काम होंगे पूरे, सितंबर में 3 बड़े ग्रहों...

लंबे समय से रुके काम होंगे पूरे, सितंबर में 3 बड़े ग्रहों का गोचर, इन 4 राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत!

हाइलाइट्स

वृषभ राशि के जातकों को सिंतबर महीने में जबरदस्त फायदा मिलने वाला है. आपकी सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी.

3 Planets Transit : ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब कोई ग्रह किसी दूसरी राशि में प्रवेश करता है तो इस गोचर का असर पूरी 12 राशियों पर होता है. वहीं सितंबर महीने में तीन बड़े ग्रहों का गोचर है. इनमें बुध, सिंह और कन्या राशि में वहीं शुक्र, कन्या राशि में गोचर है. भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे के अनुसार, 04 सितंबर को बुध ग्रह सिंह राशि में गोचर किया, जबकि कन्या राशि में सूर्य का प्रवेश होगा.

18 सितंबर को शुक्र ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगे. इस प्रकार देखा जाए तो सितंबर में बुध देव 02 बार राशि परिवर्तन करेंगे. महीने के अंत में बुध कन्या राशि में गोचर करेंगे. इसका किन राशि वालों पर शुभ प्रभाव पड़ने वाला है? आइए जानते हैं.

यह भी पढ़ें – देवगुरु बृहस्पति को प्रिय हैं ये 2 राशियां, गुरु की कृपा से जीवन में कभी नहीं होती धन की कमी, ये सरल उपाय बदल देंगे किस्मत

1. वृषभ राशि
इस राशि के जातकों को सिंतबर महीने में जबरदस्त फायदा मिलने वाला है. आपकी सुख-सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होगी. वहीं यदि किसी कार्य में लंबे समय से विलंब या रुकावट बनी हुई थी तो वह भी दूर होगी. कुल मिलाकर आपके जीवन में रहने वाली परेशानियों से आपको मुक्ति मिलने वाली है.

2. मिथुन राशि
ग्रहों का गोचर आपके लिए भी शुभ रहने वाला है. इस समय में आपका तनाव पूरी तरह से खत्म हो सकता है. वहीं यदि आपकी कोई इच्छा है जो आप पूरी करना चाहते हैं तो वह भी इस समय में पूरी होगी. आपके कार्य भी समय पर पूरे हो सकते हैं. हालांकि आपको इस समय में अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा.

3. कन्या राशि
इस राशि के जातकों को शानदार लाभ मिलने के आसार नजर आ रहे हैं, जिसे कहते हैं धन वर्षा. आपकी राशि पर गोचर का शुभ प्रभाव होगा, जिससे आपके भाग्य भी खुल सकते हैं. यदि आप व्यापारी हैं तो इस समय में आपको जबरदस्त लाभ मिल सकता है और धन में वृद्धि हो सकती है.

यह भी पढ़ें – मां लक्ष्मी का प्रतीक हैं तुलसी, भादो में पूजा के साथ इन 4 चीजों को करें अर्पित, खत्म होगी धन से जुड़ी समस्या

4. मकर राशि
ग्रहों को गोचर इस राशि के लिए भी शुभ रहने वाला है. यदि आप लंबे समय से किसी चिंता में डूबे हुए थे तो वह अब खत्म होने का समय आ गया है. आपका अपने माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. इसके अलावा इस समय में आपका धन लाभ होने की भी पूरी-पूरी संभावना बनती नजर आ रही है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular