Sunday, October 20, 2024
HomeReligionलंबे समय से हैं बेरोजगार, नहीं मिल रही नौकरी में सफलता, कपूर...

लंबे समय से हैं बेरोजगार, नहीं मिल रही नौकरी में सफलता, कपूर के 3 उपाय दिलाएंगे मनचाही जॉब!

हाइलाइट्स

कपूर बहुत पवित्र पदार्थ माना जाता है.इसे जलाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है.

Job Ke Liye Kapoor Ke Upay : हिंदू धर्म में कपूर को बेहद शुद्ध पदार्थ माना जाता है. इसका इस्तेमाल पूजा-पाठ में तो मुख्य रूप से किया ही जाता है, लेकिन घर के वास्तु दोष निवारण के लिए भी कपूर बहुत अहम भूमिका निभाता है. घर से नकारात्मकता दूर करने के लिए भी कपूर की धुनी दी जाती है. यहां तक कि अगर किसी व्यक्ति को नौकरी से जुड़ी कोई परेशानी है तो कपूर के उपाय काफी मददगार साबित हो सकते हैं. आज हम जानेंगे भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से कपूर से जुड़े वो उपाय, जो आपकी नौकरी में तरक्की ला सकते हैं और आपको मनचाही नौकरी दिला सकते हैं.

जॉब के लिए कपूर के उपाय
1. मनचाही नौकरी
अगर आप मनचाही नौकरी पाना चाहते हैं तो नियमित रूप से स्नान करने के बाद पूजा घर में कपूर जलाकर भगवान से अपनी जॉब के लिए प्रार्थना करें. बेहद सरल ये उपाय लगातार करने से जल्द ही आपको मनचाही नौकरी प्राप्त हो सकती है.

यह भी पढ़ें – Griha Pravesh without Pandit ji: गृह प्रवेश के लिए नहीं मिल रहे पंडित जी, ऐसे कर सकते हैं पूजा-पाठ, नोट करें सामग्री

2. नौकरी और व्यापार में तरक्की
अगर आप नौकरी और व्यापार में तरक्की पाना चाहते हैं तो तेज पत्ता के साथ कपूर जलाने से आपको फायदा होगा. इसके लिए तेज पत्ता पर कपूर रखकर नियमित रूप से जलाएं.

3. घर में आ रही परेशानियों के लिए
घर में आ रही अनेक तरह की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए कपूर और लौंग को एक साथ जलना बहुत शुभ माना गया है. इसके लिए एक मिट्टी के दीए में तीन लौंग डालें और कपूर डालकर उसके धुएं को घर के चारों तरफ दिखाएं. इससे आपके घर में शांति बढ़ेगी और परिजनों में आपसी प्रेम बना रहेगा.

यह भी पढ़ें – Guggal Dhoop For Vastu Dosh: गुग्गल धूप के 3 उपाय दूर कर सकते हैं वास्तु दोष, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल

4. परिजनों में वाद-विवाद
अगर परिजनों में अक्सर वाद-विवाद की स्थिति बनी रहती है तो नियमित रूप से घी में भिगोकर कपूर जलाने से घर में उत्पन्न तनाव धीरे-धीरे करके खत्म होने लगता है और विवाद की स्थिति से छुटकारा मिल सकता है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular