Tuesday, December 17, 2024
HomeReligionबड़े काम की है धतूरे की जड़, परेशानियों से मुक्ति के साथ...

बड़े काम की है धतूरे की जड़, परेशानियों से मुक्ति के साथ हर दोष को रखती है कोसों दूर, जानें उपाय

हाइलाइट्स

धतूरा भगवान शिव को अर्पित किया जाता है.धतूरे के उपाय धन लाभ करा सकते हैं.

Astro Tips of Thorn Apple Root : धतूरा के बारे में तो सभी जानते हैं. एक ऐसा फल, जो भगवान शिव का प्रिय है और इसे शिव जी को अर्पित करने से वे बहुत जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं. वहीं धतूरा के उपाय करने से भोले बाबा आप पर कृपा बरसाते हैं और आपको मनचाहा वरदान भी देते हैं. जिससे आपके जीवन में खुशहाली आती है. लेकिन क्या आप धतूरे की जड़ के उपाय के बारे में जानते हैं, जिससे आप अपनी परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं? इससे आप शनि दोष को भी दूर कर सकते हैं. आज हमें धतूरा से जुड़े कुछ उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे.

1. धन संबंधी परेशानी को दूर करे धतूरा
यदि आपके जीवन में धन संबंधी परेशानियां हैं और आपकी लाख कोशिशों के बाद भी कोई हल नहीं मिल रहा है तो आपके लिए धतूरा फायदेमंद हो सकता है. इस समस्या को दूर करने के लिए आप सोमवार के दिन धतूरे की जड़ को अपनी बाएं हाथ की कलाई में बांध सकते हैं.

यह भी पढ़ें – बारिश के मौसम में राशि अनुसार लगाएं ये पौधे, दुर्भाग्य रहेगा कोसों दूर, किस्मत का हमेशा मिलेगा साथ!

2. कुंडली का शनि दोष होगा दूर
यदि आपकी कुंडली में शनि दोष है और आप इसका निवारण नहीं करा पा रहे हैं तो इस स्थिति में भी धतूरे की जड़ आपके काफी काम आने वाली है. कुंडली में शनि दोष होने पर आपको धतूरे की जड़ को गंगाजल में साफ करके धारण कर सकते हैं. धारण करते समय ‘ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः’ मंत्र का जाप करना चाहिए.

3. नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी
यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है तो आप धतूरे की जड़ का एक उपाय कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने घर के मुख्य द्वार पर धतूरे की जड़ को बांध देना है. ऐसा करने से नकारात्मक ऊर्जा बाहर होगी और सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होगा.

यह भी पढ़ें – Garud Puran: अंतिम संस्कार के बाद वापस लौटते समय क्यों नहीं देखते पीछे मुड़कर? क्या है इसकी वजह

4. औषधीय महत्व
धतूरे की जड़ का आयुर्वेद में भी बड़ा महत्व बताया गया है क्योंकि धतूरे की जड़ नर्व सिस्टम और गठिया की समस्या को दूर करने में भी कारगर है.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular