Thursday, December 19, 2024
HomeReligionमेहनत की कमाई न पर्स में टिकती है न घर में? आजमाएं...

मेहनत की कमाई न पर्स में टिकती है न घर में? आजमाएं लाल मिर्च के ये 3 उपाय, हमेशा भरी रहेगी जेब

हाइलाइट्स

कड़ी मेहनत के बाद भी कई बार पैसा नहीं टिकता.पैसा रोकने के लिए लाल मिर्च के उपाय कर सकते हैं.

Astro Remedies Of Red Chilly : बहुत से लोगों को कभी ना कभी पैसों की समस्या से जूझना पड़ता है. खास तौर पर पैसे की बचत नहीं होना, हर किसी की प्रमुख समस्याओं में से एक है. एक कॉमन व्यक्ति काफी मेहनत करके मुश्किल से पैसे जोड़ता है, लेकिन उसके पास पैसा फिर भी नहीं जुड़ पाता. इससे वह परेशान रहने लगता है और धीरे-धीरे तनाव की स्थिति बनने लगती है. यदि आपके साथ भी कुछ ऐसा ही होता है तो ज्योतिष शास्त्र में दिए गए लाल मिर्च के कुछ उपाय आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं. इन उपायों को आजमाने से पैसों की बचत वाली समस्या से निजात मिल सकती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में भोपाल निवासी ज्योतिष आचार्य पंडित योगेश चौरे से.

1. पर्स में रखें लाल मिर्च
ज्योतिष शास्त्र में पैसों की बचत के लिए दिए गए मिर्च के उपायों में से एक है पर्स में लाल मिर्च रखना. यदि आप जीतोड़ मेहनत के बाद भी पैसों की बचत नहीं कर पाते हैं तो यह उपाय आपको करना चाहिए. इसके लिए एक लाल मिर्च लें और उसे लाल कपड़े में लपेटें. इसके बाद इस मिर्च को अपने पर्स में रखें.

यह भी पढ़ें – 400 साल पहले बेगम अलियाह ने बनवाया था हनुमान जी का मंदिर! यहीं से हुई थी बड़ा मंगल पर्व की शुरुआत, जानें खास बातें 

2. ये भी करें ट्राई
ध्यान रहे जब भी आपको पैसा किसी के जरिए मिलने वाला हो या आप खुद किसी से पैसे लेने जा रहे हों तब उस पैसे को लाल कपड़े में बंधी मिर्च के साथ बांध देना है. इसके बाद हर शुक्रवार को आपको मिर्च को बदलना है और पुरानी मिर्च को जल में बहा देना है. इससे आपके पैसों की बचत की समस्या दूर हो जाएगी.

3. तिजोरी में रखें लाल मिर्च
कई घरों में कारोबार होता है और हर रोज की आय भी होती है. लेकिन पैसा फिर भी नहीं बचता. ऐसे में कई बार परिवार में कलह भी बढ़ने लगती है. पैसे की बचत ना होने का प्रभाव कारोबार पर भी पड़ता है जब आप जरूरत होने पर उसमें पैसा नहीं लगा पाते. ऐसी स्थिति में भी लाल मिर्च का उपाय कारगर साबित होता है.

यह भी पढ़ें – Laddu Gopal: घर में अकेले छोड़ना है लड्डू गोपाल को? जाने से पहले करें ये काम, ध्यान रखें पूजा से जुड़े नियम

इसके लिए आपको एक लाल मिर्च लेना है और उसे कलावे से लपेटना है. ध्यान रहे कलावा इस तरह से लपेटें जिससे मिर्च कहीं से भी दिखाई ना दे. इसके बाद इस मिर्च को तिजोरी में रख दें. इस उपाय को करने से भी धन रुकने लगेगा और पैसे की बचतक की समस्या दूर होगी.

Tags: Astrology, Dharma Aastha, Religion


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular