Thursday, December 19, 2024
HomeWorldChina में बाढ़ से 25 की मौत, दर्जनों लापता: बचाव अभियान तेज

China में बाढ़ से 25 की मौत, दर्जनों लापता: बचाव अभियान तेज

China में भारी बारिश के कारण बाढ़ और पुल ढहने से कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों लोग लापता हैं. बचावकर्मी लापता लोगों की लगातार तलाश कर रहे हैं.

शनिवार की रात दक्षिण पश्चिमी सिचुआन प्रांत के एक गांव में बाढ़ आ गई, जिसमें 10 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग लापता हो गए. हान्युआन काउंटी के शिन्हुआ गांव से बहने वाली नदी में भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ गया था. स्थानीय मीडिया के अनुसार, पानी ने नदी किनारे के 40 घरों को बहा दिया, पुलों को तोड़ दिया और सड़कों को बंद कर दिया.

Also read: Nepal के प्रधानमंत्री ने जीता विश्वास मत, संसद में दो-तिहाई से अधिक मिले वोट

उत्तर पश्चिमी शानक्सी प्रांत में, शुक्रवार देर रात एक राजमार्ग पुल का हिस्सा ढह जाने से वाहन तेजी से बहती नदी में गिर गए. सरकारी प्रसारक सीसीटीवी ने सोमवार तक कम से कम 15 मौतों की पुष्टि की. चीन की शिन्हुआ समाचार एजेंसी द्वारा जारी एक फोटो में पुल का एक हिस्सा टूटा हुआ और लगभग 90 डिग्री के कोण पर नीचे की ओर बहते हुए मटमैले पानी में गिरा हुआ दिखाया गया है.

शनिवार को बचावकर्मियों ने बताया कि लगभग 20 कारें और 30 लोग लापता थे. पुल के ढहने से चीन के सड़क और पुल बुनियादी ढांचे की सुरक्षा पर और सवाल उठे हैं, जिसे हाल ही के दशकों में तेजी से बनाया गया था. इसी तरह का एक ढहाव मई में ग्वांगडोंग प्रांत में हुआ था, जिसमें 36 लोगों की मौत हो गई थी.

भारी बारिश और बाढ़ से पहाड़ी सड़कों और राजमार्ग पुलों को विशेष जोखिम होता है क्योंकि इससे कटाव, मलबे का बहाव और भूस्खलन हो सकता है. जलवायु परिवर्तन के साथ, दुनिया को रिकॉर्ड गर्मी और वर्षा जैसे अधिक चरम मौसम और जलवायु घटनाओं का सामना करना पड़ेगा. इस साल, मई के पहले पांच दिनों में ही 70 देशों या क्षेत्रों में गर्मी के रिकॉर्ड टूट गए हैं.

Budget Special News



Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular