Ind vs Aus: भारतीय टीम के लिए पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गाबा के मैदान पर जिस खिलाड़ी की साहसिक पारी ने कंगारुओं का घमंड तोड़ा था. टीम एफर्ट में जिस प्लेयर ने नेतृत्व करते हुए न जाने कितनी ही गेंदे अपने शरीर पर झेलीं थीं. लेकिन 11 गेंदें वैसी थीं, जो सीधे उनके शरीर पर लगीं. ऑस्ट्रेलियन गेंदबाजों ने उसको बॉडी लाइन पर लगातार गेदबाजी की, लेकिन वह थका नहीं. वह खिलाड़ी हैं- चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara). जी हां आखिरी टेस्ट में पुजारा ने पहली पारी में 94 गेंद पर 25 तो दूसरी पारी में 211 गेंद पर 56 रन बनाए थे. उनकी पारी में रन भले ही कम हों लेकिन साहस हिमालय सा था. ऑस्ट्रेलिया में उनकी पिच पर उन्हीं के तेज गेंदबाजों का सामना करना किसी भी लिहाज से साहसिक काम था. भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट सीरीज जीती थी.
Aakash Chopra: आकाश चोपड़ा ने क्या तारीफ की:
आकाश चोपड़ा ने उनकी उपलब्धियों को लेकर कहा, “चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) साहब आप अलग हैं, आप चेते हुए हैं, आप अनबिलीवेबल हैं. वे इसी तरह से रन बनाते जाते हैं, बनाते हैं. वे क्रिकेट के धूमकेतु (स्टेलर) हैं. क्या भारत उनको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए चुनेगा. गाबा का घमंड तोड़ने में भाई का शरीर नीला पड़ गया था. भारत की वर्तमान टीम में कोई डिफेंसिव प्लेयर नहीं है. क्या भारतीय टीम अब भी उनके बारे में सोच रही है. मुझे नहीं पता. लेकिन चयन समिति को सोचना पड़ेगा.
हाल ही पुजारा ने एक और रिकॉर्ड बना दिया है. सौराष्ट्र के इस खिलाड़ी ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ रणजी ट्रॉफी में दोहरा शतक जड़ा. राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन मैदान पर 348 गेंदों में 22 चौकों के इस दोहरे शतक के साथ पुजारा रणजी ट्रॉफी में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा दोहरे शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. चेतेश्वर ने रणजी मैचों में 9 दोहरे शतक जड़ने वाले पारस डोगरे की बराबरी कर ली है. पुजारा का फर्स्ट क्लास में यह 18वां शतक है, इस शतक के साथ ही उन्होंने लारा के 17 दोहरे शतक को पीछे छोड़ दिया है. प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतकों के मामले में पुजारा अब केवल एलियास हेनरी हेंड्रेन (22), वैली हैमंड (36) और डॉन ब्रैडमैन (37) से पीछे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा अगले महीने से शुरू हो रहा है. 28 नवंबर को भारतीय टीम की घोषणा की जानी है. ऐसे में तमाम संभावित खिलाड़ियों के बारे में चर्चाएं जारी हैं. भारतीय टीम से काफी लंबे समय से बाहर चल रहे चेतेश्वर पुजारा भी इस टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं. पिछले तीन बार से भारतीय अभियान का हिस्सा रहे पुजारा को भारतीय प्रबंधन द्वारा दरकिनार करना मुश्किल है, वह भी तब जब उनके पास इतना लंबा अनुभव है. रक्षात्मक बल्लेबाजी के लिए फेमस पुजारा ने कई भारत ढाल बनकर भारतीय टीम को मुश्किल से उबारा है.