Saturday, December 21, 2024
HomeEntertainment12th Fail Prequel: एक बार फिर होगी जीरो से शुरुआत, इस दिन...

12th Fail Prequel: एक बार फिर होगी जीरो से शुरुआत, इस दिन रिलीज होगा 12वीं फेल का प्रीक्वल

12th Fail Prequel: विक्रांत मैसी और मेधा शंकर स्टारर 12वीं फेल साल 2023 की सबसे सफल फिल्मों में से एक है और इसे अभी भी दर्शकों और बॉलीवुड स्टार्स से खूब प्यार और सराहना मिलती है. विधु विनोद चोपड़ा की ओर से निर्देशित फिल्म आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और उनकी आईआरएस इंस्पेक्टर पत्नी श्रद्धा जोशी की प्रेरक कहानी बताती है. हाल ही में हुए आईफा अवॉर्ड्स 2024 में उन्हें 12वीं फेल के लिए बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला. इस उपलब्धि के बाद फिल्म निर्माता ने अनाउंस किया कि फिल्म का प्रीक्वल इस साल के अंत में रिलीज किया जाएगा.

12वीं फेल का प्रीक्वल कब होगा सिनेमाघरों में रिलीज

फिल्म निर्माता विधु विनोद चोपड़ा अपनी पत्नी अनुपमा चोपड़ा के साथ IIFA अवार्ड्स 2024 में शामिल हुए, जहां उन्होंने अपनी अगली फिल्म की सरप्राइज अनाउंसमेंट की. उन्होंने खुलासा किया कि विक्रांत मैसी की फिल्म के प्रीक्वल का नाम जीरो से शुरुआत होगा, जो 13 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. डायरेक्टर ने यह भी बताया कि मूल कलाकार प्रीक्वल के लिए वापस आएंगे.

क्या 12वीं फेल को ऑस्कर में भेजेंगे विधु विनोद चोपड़ा

उन्होंने इस बात पर भी चर्चा कि क्या 12वीं फेल को वह ऑस्कर में भेजने की प्लानिंग कर रहे हैं या नहीं. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ”मैं कोई अवॉर्ड फेलो नहीं हूं. मैं अपनी पत्नी अनुपमा की वजह से यहां IIFA अवार्ड्स में हूं. मेरे लिए सबसे असली पुरस्कार वह है जब आप एक फिल्म बनाते हैं और उसे देखने के बाद, आप या तो कह सकते हैं, ‘आह, मैंने इसे कर दिखाया, या स्वीकार करें कि बिल्कुल काम नहीं कर पाए.”

क्या है 12वीं फेल की कहानी

विधु विनोद चोपड़ा की ओर से निर्देशित, अनुराग पाठक की किताब पर आधारित 12वीं फेल, मनोज कुमार शर्मा की कहानी बताती है, जो अत्यधिक गरीबी से उठकर आईपीएस अधिकारी बने. फिल्म उनकी प्रेरणादायक यात्रा और उनकी सफलता में उनकी पत्नी, आईआरएस अधिकारी श्रद्धा जोशी की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डालती है. 12वीं फेल डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग हो रही है.

Also Read- 12th Fail से लेकर Mohabbatein, तक इन फिल्मों ने सिनेमाघरों में मनाई सिल्वर जुबली, OTT पर जरूर करें एंजॉय

Also Read- 12th Fail: विक्रांत मैसी ने 12वीं फेल के सीक्वल बनने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- फिल्म सफल होती है तो…


Home

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular