Ketu Transit: साल 2024 खत्म होने में लगभग 2 माह बचे हैं. 2024 के नवंबर माह में कई ग्रहों ने राशि परिवर्तन किए हैं. इसलिए साल 2025 की शुरुआत तक कई राशियों पर शुभ-अशुभ प्रभाव देखने को मिलेगा. इसी तरह अन्य राशियों की तरह 10 नवंबर को केतु के भी नक्षत्र में बदलाव हुआ है. इससे सभी 12 राशियों पर पॉजिटिव-नेगेटिव प्रभाव पड़ते हैं. दरअसल, केतु का नक्षत्र परिवर्तन बेहद खास माना जाता है. इस समय केतु कन्या राशि में विराजमान हैं और उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र में गोचर कर रहे हैं. उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं.
दृक पंचांग के अनुसार, इस साल के अंत तक केतु सूर्य के नक्षत्र में ही रहेंगे. इससे कई राशिवालों पर पैसों की बरसात हो सकती है. अब सवाल है कि आखिर सूर्य के नक्षत्र में केतु के गोचर से किन राशियों को लाभ होगा. इस बारे में News18 को बता रहे हैं प्रतापविहार गाजियाबाद से ज्योतिर्विद एवं वास्तु विशेषज्ञ राकेश चतुर्वेदी-
केतु सूर्य के नक्षत्र में, 3 राशियों के लिए लाभकारी
धनु राशि: ज्योतिषाचार्य के मुताबिक, धनु राशि वालों के लिए सूर्य के नक्षत्र में केतु का गोचर शुभ माना जा रहा है. घर-परिवार और पूर्वजों का आपको आशीर्वाद मिलेगा. समाज में आपकी पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. व्यापारिक मुद्दों में आपको लाभ मिलेगा. रुपए-पैसों से जुड़ी दिक्कतें भी धीरे-धीरे दूर होने लगेंगी.
मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए सूर्य के नक्षत्र में केतु का यह नक्षत्र परिवर्तन फायदेमंद माना जा रहा है. आपके सालों से रुके हुए काम पूरे हो सकते हैं. धन संपत्ति में वृद्धि होने की भी संभावना दिख रही है. मां की सेहत से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कारोबारी के लिए समय शुभ माना जा रहा है.
कुंभ राशि: सूर्य के नक्षत्र में केतु के गोचर करने से कुंभ राशि के लोगों को फायदा हो सकता है. विवादों में आपको जीत हासिल हो सकती है. बिजनेस कर रहे लोगों को गुड न्यूज मिल सकती है. प्रॉपर्टी में किया गया कोई पुराना निवेश आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना सकता है. काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. अपनी सेहत का ध्यान रखें.
ये भी पढ़ें: सावधान..! साल 2025 में गुरु वक्री-नीच का मंगल, इन 4 राशिवालों की बढ़ेगी मुसीबत, पैसा और सेहत दोनों पर होगा असर!
ये भी पढ़ें: दुश्मन तो छोड़ो…दोस्तों से भी मुफ्त में न लें ये 6 चीजें, कंगाल होने में नहीं लगेगी देर, घर में आएगी दरिद्रता!
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : November 13, 2024, 11:15 IST